Funny Viral Video: सोशल मीडिया पर एक बेहद फनी और क्यूट वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक छोटी-सी बच्ची अपने पापा से झगड़ा करते दिख रही है। दरअसल, वो बड़ी बहन को लहंगा और उसे शरारा मिलने पर नाराज हो उठी है। इस बात को लेकर पिता से झगड़े का पूरा क्लिप इतना दिलचस्प है कि उसे देखकर यूजर्स की हंसी छूट गई है।
बच्ची ने गुस्से में पिता से क्या कुछ कहा?
वीडियो की शुरुआत में दिखता है कि बच्ची खाट पर बैठी हुई है और अपने पिता से कह रही है कि वो अगर उसे मारना चाहते हैं तो गड्ढे में दबाकर मार दें। उन्होंने बड़ी बहन को तो लहंगा दिला दिया तो फिर उसे उसकी नाप का लहंगा क्यों नहीं दिलाया, उसके बदले शरारा क्यों दिलवा दिया। इस पर पिता उसे चिढ़ाने को कहते हैं कि बड़ी बच्ची उनकी सगी बेटी है और वो सौतेली है। यहीं पर वीडियो खत्म हो जाता है।
वीडियो जितना कॉमिक है, उतना ही मासूमियत से भरा है। बच्ची की आवाज, व्यंग्य और बेपरवाही सब कुछ मिलकर वीडियो को वायरल करने के लिए काफी थे। हालांकि, जैसे ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ यूजर्स ने इसपर मिलीजुली प्रतिक्रिया दी। किसी ने इसे फन एंगल से देखा, जबकि कुछ ने इसे गंभीर विषय बताया और घर का माहौल सुधारने की अपील की।
यहां देखें वायरल वीडियो –
वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए एक यूजर ने लिखा, “बच्चे वही सीखते हैं जो वह घर में देखते हैं। इस बच्ची के सामने इसके घर में कोई तो होगा ही जो इस प्रकार से चीजों की डिमांड करता होगा।” दूसरे यूजर ने कहा, “कितनी प्यारी बच्ची है, दिलवा दो इसे भी लहंगा भाई।” तीसरे यूजर ने कहा, “दिला दो भाई। बच्ची बहुत दुखी है। दिल से बोल रही है।”
वहीं, एक अन्य टिप्पणी में लिखा था, “ऐसी भाषा से घर का माहौल पता चलता है। ये क्या भाषा बोल रही है बच्ची, घर पर ही सुना होगा किसी से। इसमें क्या क्यूट लग रहा है। इसमें तो घरवालों को डरना चाहिए और घर का वातावरण ठीक रखना चाहिए। मुझे कुछ भी क्यूट नहीं लगा इसमें।”
बहरहाल, यह वीडियो एक हल्की-फुल्की, पॉजिटिव खबर की तरह है — जो लोगों को तनाव से कुछ देर के लिए दूर ले जाती है। Viral होने के बाद इसे इंस्टाग्राम, फेसबुक और व्हाट्सएप पर बहुत शेयर किया जा रहा है, खासकर उन यूजर्स के बीच जिनके घरों में छोटे बच्चे हैं।
