टाइम्स नाउ पर चर्चा के दौरान टीवी एंकर राहुल शिवशंकर एक ऐसी गलती कर बैठे, जिसकी वजह से उन्हें सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल किया जा रहा है। हालांकि राहुल को अपनी गलती का एहसास भी हुआ लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। दरअसल, डिबेट के दौरान राहुल जिस शख़्स पर चीखते रहे उसने एक शब्द भी नहीं बोला था। इसके बावजूद उसे खूब खरी-खोटी सुना दी।

गलत व्यक्ति पर भड़क गये एंकर: यूक्रेन-रूस के बीच चल रहे युद्ध पर बातचीत के लिए राहुल शिवशंकर ने दो मेहमान बुलाए हुए थे। इसमें से एक डेनियल मैकएडम्स (Daniel McAdams) थे, जो रॉन पॉल इंस्टीट्यूट के एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर हैं और दूसरे, बोहडन नायलो (Bohdan Nahaylo) थे, जो कीव पोस्ट के चीफ एडिटर हैं। चर्चा के दौरान राहुल शिवशंकर मैकएडम्स पर भड़क गए और कहा कि आप आराम की गोली लें।

करीब डेढ़ मिनट तक राहुल शिवशंकर मैकएडम्स को संबोधित करते हुए अपनी बात कहते रहे। राहुल ने मैकेडम्स का नाम लेते हुए कहा कि “अगर आपको यूक्रेन की इतनी ही चिंता है तो आपको मैदान में जाकर दुश्मनों से मुकाबला करना चाहिए बजाए इसके आप यहां बैठकर भारत को ज्ञान दे रहे हैं।” काफी देर तक मैकएडम्स को संबोधित करते हुए राहुल अपनी बात रखते रहे लेकिन वे यहां कंफ्यूज हो गये कि वह जिसको पॉइंट आउट करके अपनी बात रख रहे हैं वे मैकएडम्स (जिसका वह बार-बार नाम ले रहे थे) नहीं हैं।

गलती का हुआ एहसास तो मांग ली माफी: काफी देर तक राहुल के गुस्सा होने और चिल्लाने पर मैकएडम्स ने टोकते हुए कहा कि ‘डिअर होस्ट! मैंने अभी तक एक शब्द भी नहीं बोला है, मुझे समझ नहीं आ रहा कि आप मुझ पर क्यों चिल्ला रहे हैं।’ राहुल ने उन्हें जवाब दिया कि मैं आप पर नहीं, मैकएडम्स के बारे में बात कर रहा हूं। राहुल का जवाब सुनकर मैकएडम्स चिल्लाते हुए बोले- मैं ही मैकएडम्स हूं। इसके बाद राहुल को एहसास हुआ कि वे जिसे मैकेडम्स समझकर खरी-खोटी सुना रहे थे, उनका नाम कुछ और था। इसके बाद राहुल ने अपनी गलती के लिए माफी मांग ली।

हालांकि सोशल मीडिया पर अब ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और अब लोग इस पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। राहुल शिवशंकर की इस गलती पर ब्रिटिश न्यूज वेबसाइट ‘द इंडिपेंडेंट’ ने तीखी प्रतिक्रिया दी। अपने लेख में राहुल को ‘दक्षिणपंथी’ पत्रकार बता दिया है।

उधर, शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने ट्विटर पर लिखा कि “मैं मिस्टर मैकएडम्स हूं और मैंने एक शब्द भी नहीं कहा” कई बार मैंने ये क्लिप देखी। यह एक महाकाव्य है और इससे भी महत्वपूर्ण बात यह है कि मनोरंजन करने वाला समाचार है! हे भगवान, श्री मैकएडम्स हम आपकी भावना को समझ सकते हैं।”

पत्रकार आदित्य मेनन ने लिखा कि “मुझे नहीं लगता कि एंकर या मिस्टर मैकएडम्स को कभी इतने व्यूज मिले होंगे”। साथ ही अब इस वायरल वीडियो से संबंधित कई मीम्स भी वायरल हो रहे हैं। हालांकि शो में इंटरनेशनल विषय पर चर्चा होने और इंटरनेशनल गेस्ट की वजह से अब ये मामला पूरी दुनिया में छा गया है।