सोशल मीडिया पर एक पार्टी के नेता दूसरे पार्टी पर निशाना साधते तो नजर आते ही है लेकिन कभी-कभी पत्रकारों और नेताओं के बीच भी नोक – झोंक हो जाती है। इसी तरह आम आदमी पार्टी के विधायक नरेश बालियान ने एंकर सुशांत सिन्हा का पुराना ट्वीट शेयर करते हुए तंज कसा। जिस पर सोशल मीडिया यूजर्स भी रिएक्शन देते नजर आ रहे हैं।
नरेश बालियान ने एंकर पर यूं कसा तंज
एंकर सुशांत सिन्हा का एक पुराना ट्वीट नरेश बालियान ने शेयर किया। जिसमें उन्होंने लिखा था कि गुजरात में 10th में पास 500 बच्चों के टेस्ट के लिए गए, जिनके 80% से ज्यादा अंक थे। कईयों को पता नहीं था कि ट्रायंगल क्या होता है और सर्कल क्या।
इस ट्वीट को शेयर करते हुए नरेश बालियान ने कमेंट किया, ‘ डिलीट मत करना अब। कुछ दिनों पहले ये अपने पाठशाला में गुजरात की शिक्षा व्यवस्था के लिये मोदी जी को नॉबेल पुरस्कार दिला रहे थे। काश ये लोग अपना ही पुराना ट्वीट पढ़ लिये होते। इतनी जल्दी कौन बदलता है सुशांत सिन्हा?’
सुशांत सिन्हा ने अपने शो में कही थी ऐसी बात
एंकर सुशांत सिन्हा ने हाल में ही किए गए अपने एक शो में दावा किया था कि जब नरेंद्र मोदी गुजरात के प्रधानमंत्री बने थे तो शिक्षा में बड़े बदलाव किए थे। उनके कार्यकाल में गुजरात के स्कूलों में एक से पांच तक के बच्चों का ड्रॉप आउट बहुत कम हो गया था। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा था कि गुजरात में उनकी सरकार में 13% लड़कियों की साक्षरता भी बढ़ी थी। उन्होंने कहा था कि कायदे से न्यूयॉर्क टाइम्स में पीएम नरेंद्र मोदी का एजुकेशन मॉडल छपना चाहिए था।
लोगों की प्रतिक्रियाएं
अनुभव शुक्ला नाम के टि्वटर हैंडल से लिखा गया कि अगर देश के सारे सरकारी स्कूलों के बच्चों का कंपटीशन किया जाए तो गुजरात के स्कूल के बच्चे नीचे से दूसरे नंबर पर आएंगे। संदीप नाम के एक यूजर ने लिखा – आप लोग भी अपने ट्वीट डिलीट मत कीजिएगा, जितने वादे गुजरात के लिए कर रहे हैं। अगर पूरा नहीं किया तो जनता सबक सिखा देगी। हरीश भट्ट नाम की एक यूजर ने लिखा कि इस समय तो सबसे तेज बदलने और यू-टर्न लेने में तो आप लोग ही आगे हैं।