टीवी पत्रकार रुबिका लियाकत (Rubika Liyaqat) सोशल मीडिया (Social Media) पर खूब एक्टिव नजर आती हैं। वह समसामयिक मुद्दों पर खुलकर अपनी राय रखती हैं। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से एक ट्वीट किया तो लोग कई तरह के कमेंट करने लगे। कुछ लोग हाल में ही एनडीटीवी से अलग हुए पत्रकार रवीश कुमार (Ravish Kumar) का नाम लेते हुए कमेंट कर रहे हैं।

रुबिका लियाक़त ने किया ऐसा ट्वीट

रुबिका लियाक़त ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा,”2014 के बाद से एक विशेष क़िस्म की प्रजाति का उभार हुआ है ‘कुंठितजीवी’ जो इसी कुंठा में तबाह हुए चले जा रहे हैं कि एक शख़्स बढ़ा तो बढ़ा कैसे, चला तो चला कैसे, जनता के दिल में बसा तो बसा कैसे, लोगों को उससे मुहब्बत हुई तो हुई कैसे? उस सा न बन पाने की कुंठा.. सांत्वना कुंठितजीवियों।”

लोगों ने किये ऐसे कमेंट्स

@Editor__Sanjay नाम के ट्विटर हैंडल से लिखा गया – वीश को लेकर जो कुंठित हो रहे हैं, उनको लेकर आपने बहुत अच्छा लिखा। @raksha_s27 नाम के एक यूज़र ने कमेंट किया कि 2014 के बाद से नए नए शब्दों के अविष्कार के अलावा कुछ और हुआ ही नहीं। आज भी आपने वही प्रथा कायम रखी। @iampraksh नाम के एक यूज़र ने सवाल किया – क्या उस आदमी का नाम रवीश कुमार है? नाम लेने डर क्यों रहीं हैं?

@grafidon नाम के एक यूज़र ने कटाक्ष कर लिखा,”2014 के बाद से एक विशेष क़िस्म की प्रजाति का उभार हुआ है ‘प्रशंसाजीवी’ जो इसी प्रंशसा में जिए जा रहे हैं कि एक शख़्स खड़ा हुआ तो हुआ कैसे,चला तो चला कैसे, बैठा तो बैठा कैसे, लोगों को उसने ठगा तो ठगा कैसे? उसके बुरे से बुरे काम की प्रंशसा..सांत्वना प्रंशसाजीवियों।” @SirRavishFC नाम के एक यूज़र ने कमेंट किख देती, काहे डरती हो? जब सत्ता के चरणों में नतमस्तक ही हो तो खुलकर उसका नाम लिया कि उसका नाम भी लिखो।

जानकारी के लिए बता दें कि रुबिका लियाक़त अक्सर ही इस तरह के ट्वीट करती रहती हैं। इस तरह के ट्वीट के कारण उन्हें कई बार ट्रोलर्स का भी सामना करना पड़ता है। गौरतलब है कि ट्विटर पर रुबिका लियाक़त के 4.4 फॉलोवर्स हैं। यहां पर यह भी बता दें कि पत्रकार रवीश कुमार एनडीटीवी से इस्तीफ़ा देने के बाद लगातार सोशल मीडिया के सुर्खियों में बने हुए हैं।