एनडीटीवी (NDTV) के मालिक और संस्थापक प्रणय रॉय और राधिका रॉय ( (Prannoy Roy and Radhika Roy) ने आरआरपीआर होल्डिंग प्राइवेट लिमिटेड (RRPRH) के डायरेक्टर पद से इस्तीफा दे दिया है। इस खबर के सोशल मीडिया (Social Media) पर आने के बाद यूज़र्स कई तरह के कमेंट और मीम्स शेयर करने लगे। इस बीच एंकर रुबिका लियाक़त (Rubika Liyaquat) ने भी एक कमेंट किया। जिसपर लोग रिएक्शन देने लगे।
रुबिका लियाक़त ने ऐसा ट्वीट
एंकर रुबिका लियाक़त ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर लिखा,”NDTV. पूर्णविराम।” उनके इस ट्वीट पर कुछ लोग उन्हें ट्रोल करते हुए कमेंट करने लगे तो वहीं कुछ लोगों ने लिखा कि किसी का उपहास उड़ाना ठीक नहीं हैं। कुछ सोशल मीडिया यूज़र्स द्वारा यह भी लिखा गया कि प्रणय रॉय और राधिका रॉय इस्तीफे के बाद स्वतंत्र पत्रकारिता कर पाना मुश्किल होगा।
लोगों ने किये ऐसे कमेंट्स
@gulati1805 नाम के एक यूज़र ने सवाल किया,”इतनी खुशी किस बात मैडम, आपको क्या मिलने वाला है?” सचिन नाम के एक यूज़र द्वारा लिखा गया – अब तो आप भी उस चैनल में जा सकती हैं, आपको बधाई। @kapsology नाम के एक यूज़र ने कमेंट किया – अब इन जैसे लोगों के पास भी एनडीटीवी ज्वाइन करने का मौका है। पिंकी सिंह नाम की एक यूज़र कमेंट करती हैं कि सत्य पर पूर्णविराम नहीं लगेगा, सच्चे रिपोर्टर इस्तीफा देकर हट जाएंगे मैडम देख लेना।
एक अन्य ट्विटर यूज़र ने कमेंट किया – याद रखना ये पूर्ण विराम लगा नहीं है, सत्ता में बैठे मठाधीशों की मदद से लगवाया गया है। शिवा नाम के एक यूज़र ने सवाल किया कि आज ख़ुश तोबहुत होंगे तुम? रिज़वान अली नाम के एक यूजर ने लिखा,”मैडम पूर्णविराम झूठ पर लगता है, सत्य पर नहीं.. कोई नही हम रवीश जी और सच्चे पत्रकारों को डिजिटल मीडिया में देख, सुन और पढ़ लेंगे.. मगर गोदी मीडिया को नहीं। सोनी नाम की एक यूज़र ने लिखा कि अब तो मोतीचूर के लड्डू बांट ही दो।
जानकारी के लिए बता दें कि एनडीटीवी ने मंगलवार यानी 29 नवंबर को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज को लिखी गई चिट्ठी में बताया कि प्रणय रॉय और राधिका रॉय ने आरआरपीआरएच के बोर्ड ऑफ़ डायरेक्टर्स के पद से तत्काल प्रभाव से इस्तीफ़ा दे दिया है।