उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजे के रुझानों में भारतीय जनता पार्टी एक बार फिर से सरकार बनाती नजर आ रही है। इसी मुद्दे को लेकर एक न्यूज़ चैनल पर चर्चा हो रही थी। जिसमें बीजेपी सांसद रवि किशन ने कहा कि जिसने पाप किया है, अब उस पर बुलडोजर चलेगा। बीजेपी सांसद की इस बात पर एंकर अर्णब गोस्वामी मुस्कुराते हुए दिखे।

‘रिपब्लिक भारत’ न्यूज़ चैनल पर हो रही इस चर्चा के दौरान अर्नब गोस्वामी ने बीजेपी सांसद से सवाल किया कि आज योगी आदित्यनाथ गोरखपुर आने वाले हैं या नहीं? रवि किशन ने बताया कि आज तो वह लखनऊ में है और गोरखपुर में मैं ही हूं। इसके साथ उन्होंने यह भी कहा कि योगी आदित्यनाथ के लखनऊ जाने का कारण यह है कि वहां पर कुछ उपद्रवी शासन व्यवस्था को गड़बड़ करने का प्लान कर रहे थे।

जिसके बाद एंकर ने रवि किशन से योगी आदित्यनाथ के बुलडोजर वाले बयान को लेकर पूछा कि उनके बुलडोजर तो दुरुस्त होने के लिए गए थे? रवि किशन ने इसके जवाब में कहा कि दोपहर ढाई बजे के बाद बुलडोजर भी आ जाएंगे। उसको पूरी तरह से तैयार कर दिया गया है। उसकी साफ-सफाई भी कर दी गई है। एंकर ने पूछा पहली बुलडोजर इत्र वाले मित्र पर चलेगी या किसी और पर?

रवि किशन ने बताया कि जिन लोगों ने भी समाज में खतरा या अव्यवस्था फैलाई है, उस पर बुलडोजर चलाने की तैयारी है। जिसने भी नीच या गंदा काम किया है या फिर टैक्स की चोरी की है। उन सभी पर कार्रवाई की जाएगी। रवि किशन के जवाब पर अर्नब गोस्वामी मुस्कुराते हुए नजर आए। जानकारी के लिए बता दें कि उत्तर प्रदेश की 18वीं विधानसभा के चुनाव के लिए मतगणना जारी है।

यूपी के चुनावी नतीजे में 265 सीटों पर बीजेपी आगे चल रही है, वहीं समाजवादी पार्टी 118 सीट पर बढ़त बनाए हुए हैं। करहल से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अखिलेश यादव की बात करें तो वह कई हजार वोटों से आगे चल रहे हैं। यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ गोरखपुर शहर सीट से बढ़त में चल रहे हैं लेकिन यूपी डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य कौशांबी से पीछे चल रहे हैं।