राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबले ने जनसंख्या असंतुलन को लेकर बयान दिया तो सियासी पारा हाई हो गया। RSS नेता के बयान पर कांग्रेस और सपा ने हमला बोला। इस बयान को लेकर एक टीवी चैनल पर हो रही डिबेट के दौरान MPCI के अध्यक्ष तस्लीम अहमद रहमानी ने कहा कि बच्चे महिलाओं के होते हैं, पुरुषों के नहीं होते हैं। रहमानी की बात पर एंकर अंजना ओम कश्यप ने चुटकी ली।
रहमानी ने कही ऐसी बात
‘आज तक’ न्यूज़ चैनल के कार्यक्रम में हो रही डिबेट के दौरान सुप्रीम कोर्ट के वकील विष्णु शंकर जैन ने कहा कि अगर एक धर्म की महिलाओं के 3 बच्चे होंगे और दूसरी धर्म की महिलाओं के 1 बच्चे होंगे तो जनसंख्या संतुलन कैसे बना रहेगा। जिसकी बात पर आपत्ति लेते हुए रहमानी ने कहा, ‘फर्टिलिटी महिलाओं की देखी जाती है।’ इस पर एंकर अंजना ओम कश्यप ने पूछा कि एक पुरुष के कई बच्चे हो सकते हैं? वह कई शादी कर सकता है?
MPCI अध्यक्ष ने दिया ऐसा जवाब
एंकर द्वारा पूछे गए सवाल के जवाब में तस्लीम रहमानी ने कहा कि बच्चे महिलाओं के होते हैं, पुरुषों के नहीं होते हैं। रहमानी की बात पर डिबेट में उपस्थित सभी लोग हंसने लगे। इस पर एंकर ने चुटकी लेते हुए पूछा कि आपके बच्चे नहीं हैं? आपके चुटकुले पर तो यहां बच्चे भी हंस रहे हैं। रहमानी ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि मैं साइंटिफिक बात कर रहा हूं और आप सामाजिक बात कर रही हैं।
एंकर ने पूछा – आपके बच्चे हैं या नहीं?
एंकर ने रहमानी से भड़कते हुए दोबारा पूछा कि आपके बच्चे हैं या फिर नहीं है? जवाब में रहमानी ने बताया कि उनका एक बेटा है। एंकर ने पूछा कि अगर आपका बेटा है तो फिर पुरुष ही हैं ना आप? एंकर के सवाल पर सभी लोग ताली पीटकर हंसने लगे। एंकर के सवाल पर रहमानी कहने लगे कि आप ऐसे किसी मर्द का नाम बताइए, जिसने बच्चा पैदा किया हो।
रहमानी ने कहा – महिलाओं का प्रजनन दर नापा जाता है
रहमानी ने एंकर द्वारा उठाए जा रहे सवाल पर कहा कि अगर आप वैज्ञानिक तौर पर देखेंगे तो पुरुष नहीं बल्कि महिलाएं ही बच्चों को जन्म दे सकती हैं। इसके साथ उन्होंने कहा कि पुरुषों का नहीं बल्कि महिलाओं का ही प्रजनन दर नापा जाता है। एंकर ने चिल्लाते हुए कहा, ‘आप अपना दिमाग ठीक करके एक बात समझ लीजिए, कपल के बच्चे होते हैं। मुझे अफसोस हो रहा है कि मैंने आपको पैनल पर बुलाया है।’ एंकर ने आगे यह भी कहा कि चार शादी को डिफेंड करने के लिए कुछ भी बोलने को तैयार हैं?