अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) के तवांग सेक्टर (Tawang Sector) में भारत और चीनी सैनिकों (Indian and Chinese Soldiers) के बीच हुई झड़प को लेकर विपक्ष द्वारा लगातार सवाल उठाया जा रहा है। इस मुद्दे पर तमाम टीवी चैनलों पर चर्चा भी हो रही है। समाचार चैनल के एक कार्यक्रम में एंकर अमिश देवगन (Amish Devgan) भारत और चीन (India and China) की स्थिति पर भारत के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू (Jawahar Lal Nehru) लगे। उनका यह वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर आया तो लोग कई तरह के सवाल करते हुए उन्हें ट्रोल (Anchor Troll) करने लगे।

एंकर ने जवाहरलाल नेहरू का किया जिक्र

एंकर अमिश देवगन अपने शो में चीन और भारत के मुद्दे पर चर्चा कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने चीखते हुए कहा, ” पंडित नेहरू ने 8 नवंबर 1962 को संसद में क्या कहा था’… इन सभी बातों को आप लोग नोट कर लीजिए। मैं इस बात को पहली बार बोलने जा रहा हूं… नेहरू ने संसद में कहा था कि जहां चीन ने कब्जा किया है, वो बंजर है। वहां घास का तिनका तक नहीं उगता।”

एंकर ने आगे चिल्लाते हुए सवाल किया कि क्या अगर मेरे घर का एक कमरा खाली होगा तो कोई आकर कब्जा कर लेगा? एंकर ने बताया कि नेहरू द्वारा दिए गए बयान पर उनके ही सरकार में मंत्री महावीर त्यागी ने अपना सिर दिखाते हुए कहा था, “इस पर भी बाल नहीं उगते, इसे भी दुश्मन को सौंप देंगे?” एंकर ने कांग्रेस प्रवक्ता अखिलेश सिंह से पूछा कि क्या आप ऐसी सच्चाई सुनेंगे?

लोगों ने यूं किया ट्रोल

एंकर द्वारा कही गई बात पर ज्यादातर सोशल मीडिया यूजर्स ने ट्रोल किया है तो वहीं कुछ बीजेपी समर्थकों और नेताओं ने एंकर का बचाव भी किया है। कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने कमेंट किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी कहा था कि चीन में कोई नहीं होता है लेकिन जो स्थिति है, उस पर अब क्या बोल रहे हैं? शुभम नाम के एक यूजर ने चुटकी लेते हुए सवाल किया कि थोड़ा और तेज बोलिए क्योंकि सुनाई नहीं दे रहा है। रविंद्र त्रिपाठी नाम के एक यूजर ने कमेंट किया – काश इसी तरह चिल्लाते हुए महंगाई और बेरोजगारी पर भी सवाल कर लेते।

कुलदीप सिंह नाम के एक टि्वटर हैंडल से सवाल किया गया कि क्या जो नेहरू ने किया था वही मोदी करेंगे? कल मोदी पूरा देश बेच देंगे तो क्या सब चुप बैठे रहेंगे? सरकार अपनी कायरता क्यों छुपा रही है? संजय पांडे नाम की एक यूजर ने लिखा, ” नेहरू ने गलती कर दी थी तो मोदी भी वही करेंगे? पिछले 8 साल से सरकार है तो चीन को आप क्यों नहीं दिखा रहे हैं?