उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी चर्चा गर्म है। इसी बीच पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी समाजवादी पार्टी का समर्थन करने के लिए यूपी में हैं। उन्होंने अखिलेश यादव के साथ एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए बीजेपी पर जमकर निशाना साधा। अखिलेश और ममता की मुलाकात की एक तस्वीर एंकर अमन चोपड़ा ने शेयर कर पूछा कि अब गुंडों से वोट मांगेंगी बाहरी दीदी?
एंकर के द्वारा शेयर की गई इस तस्वीर पर आम सोशल मीडिया यूजर्स ने भी जमकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। अनुपम सिंह नाम के एक टि्वटर हैंडल से कमेंट किया गया कि देश विरोधी बातें करने वाले दो लोग एक साथ हो गए हैं। अखिलेश के लिए सत्ता जरूरी है, इनको इस बात से मतलब नहीं है कि ममता बनर्जी ने यूपी वालों को क्या कहा था।
सूरज त्रिपाठी नाम के ट्विटर यूजर लिखते हैं, ‘ सपा की दयनीय स्थिति और निश्चित हार को भागते हुए पार्टी को बाहर से नेता बुलाना पड़ रहा है। अखिलेश के नेतृत्व पर जब सपा को ही विश्वास नहीं है तो जनता कैसे विश्वास करेगी? रामलाल चौधरी नाम के ट्विटर यूजर कमेंट करते हैं – ये वहीं ममता बनर्जी है जो पश्चिम बंगाल के चुनाव में यूपी और बिहार वालों को गुंडा बता रही थीं?
अश्विनी चौबे नाम के टि्वटर हैंडल से ममता बनर्जी पर तंज कसते हुए कमेंट किया गया कि पश्चिम बंगाल से गुंडों का सपोर्ट करने के लिए यूपी आ गईं? दीपक त्रिपाठी नाम के एक यूजर अमन चोपड़ा के ट्वीट पर कमेंट करते हैं कि अरे पत्रकार साहब, अगर योगी आदित्यनाथ और कैलाश विजयवर्गीय पश्चिम बंगाल में प्रचार कर सकते हैं तो ममता बनर्जी यूपी में क्यों नहीं?
जानकारी के लिए बता दें कि बीजेपी नेता अमित मालवीय ने भी ममता बनर्जी पर कटाक्ष करते हुए ट्वीट किया है कि बंगाल चुनाव के दौरान ममता बनर्जी ने कहा था कि पान मसाला खाने वाले, भगवा कपड़ा पहनने वाले और तिलक लगाने वाले गुंडों को उत्तर प्रदेश से यहां भेजा गया है। ये लोग हमारे कल्चर को नुकसान पहुंचा रहे हैं। अब अखिलेश यादव ने ममता बनर्जी को प्रचार के लिए बुलाकर यूपी की जनता का अपमान किया है।जानकारी के लिए बता दें कि बंगाल चुनाव के दौरान ममता बनर्जी ने कहा था कि बीजेपी बाहर से गुंडे ला रही है और बंगाल में प्रचार कर रही है। जो बंगाल के हैं, उन्हें हम बाहर ही नहीं कहते हैं।