सोशल मीडिया पर अपने शानदार जवाबों के लिए मशहूर उद्योगपति आनंद महिंद्रा एक बार फिर सुर्खियों में हैं। दरअसल उनके एक ट्वीट पर जवाब देते हुए एक यूजर ने उन्हें ‘मूर्ख’ कह डाला। महिंद्रा ने इसका भी विनम्रता के साथ शानदार जवाब दिया। दरअसल महिंद्रा ने भारतीय अर्थव्यवस्था पर एक आर्टिकल शेयर करते हुए लिखा था, ‘अक्सर मुझ पर मूर्खतापूर्ण तरीके से आशावादी होने का आरोप लगाया जाता है।’ इसी पर एक यूजर के जवाब से बहस शुरू हो गई।
ट्विटर यूजर से यूं हुई बहसः महिंद्रा ने लिखा था, ‘मुझ पर अक्सर मूर्खतापूर्ण तरीके से आशावादी होने का आरोप लगाया जाता है। यही ट्रेंड चलता रहा तो शायद एक दिन ‘मूर्ख’ विशेषण को हटा दिया जाएगा।’ महिंद्रा के ट्वीट पर जवाब देते हुए आरव नाम के एक शख्स ने लिखा, ‘हां, आप मूर्ख हैं। भारत अब तक बिजली, पानी, सड़क और कानून-व्यवस्था’ भी नहीं जुटा पाया है। और अब मोदी एंड कंपनी ने यह सुनिश्चित कर लिया है कि वो अगले 42 महीनों तक रहेंगे।’
Your pessimism is quite comprehensive. Is there ANYTHING you are optimistic about? Or have you exiled yourself to a remote cave in the mountains? Let me know if I can get Swiggy to send you a food package! https://t.co/R43n19RdIj
— anand mahindra (@anandmahindra) January 24, 2020
महिंद्रा ने यूं दिया जवाबः इस पर जवाब देते हुए महिंद्रा ने लिखा, ‘आपकी निराशा काफी बड़ी है। ऐसा कुछ है जिसके बारे में आप आशावादी हैं? या आपने खुद को दूर पहाड़ों में गुफा में निर्वासित कर लिया है? मुझे बताइये ताकि मैं आपको स्विगी से फूड पैकेज भेज सकूं।’ गौरतलब है कि इससे पहले भी महिंद्रा कई बार अपने ट्विट्स और त्वरित प्रतिक्रियाओं से लोगों का दिल जीत चुके हैं।
Hindi News Live Hindi Samachar 25 January 2020: देश-दुनिया की तमाम अहम खबरों के लिए क्लिक करें
महिंद्रा के जवाब से मुरीद हुए लोगः युवक को दिए महिंद्रा के जवाब से सोशल मीडिया पर लोग मुरीद हो गए। एक बार फिर उन्होंने अपने ट्वीट से लोगों का दिल जीत लिया। एक यूजर ने लिखा, ‘सर वाकई बेहद विनम्र और शांत हैं।’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘आपने जिस शख्स के ट्वीट का जवाब दिया उसका कोई फॉलोअर तक नहीं है। उसने आपके साथ अभद्रता की, इसके बावजूद आप विनम्र बने रहे। यह वाकई शानदार था, आप हमेशा मुझे प्रेरित करते रहे हैं।’ गुरजीत बाल नाम के एक यूजर ने लिखा, ‘सुपर से ऊपर।’

