भारत के लोग अपने ‘जुगाड़’ सिस्टम को लेकर काफी प्रसिद्द हैं। हालांकि कई बार लोग जुगाड़ कर ऐसी चीज बना लेते हैं, जिसे देखने के बाद दिमाग भन्ना जाता है। अब एक शख्स ने महिंद्रा टैक्टर के साथ ऐसा कुछ किया, जिसे देखने के बाद खुद आनंद महिंद्रा भी हैरत में पड़ गए। उन्होंने वीडियो शेयर कर पूछा कि आखिर ऐसा क्यों?

आनंद महिंद्रा ने जो वीडियो शेयर किया है उसमें एक शख्स ट्रैक्टर की सीट और स्टेयरिंग में कई बदलाव किया हुआ है। शख्स ने स्टेयरिंग और सीट को कई फीट तक ऊंचा कर दिया। इसके बाद वह ट्रैक्टर को चलाता दिखाई दे रहा है। आनंद महिंद्रा यह वीडियो देखकर हैरान रह गए।

वीडियो शेयर कर आनंद महिंद्रा ने पूछा कि ये दिलचस्प है लेकिन मेरा केवल एक ही सवाल है कि ऐसा क्यों? एक शख्स ने जवाब देते हुए लिखा कि मुझे लगता है कि यह शख्स कंपनी की टैगलाइन को फॉलो कर रहा है महिंद्रा राइज! धर्मेन्द्र कुमार ने लिखा कि महिंद्रा ट्रैक्टर लेते ही आसमान की ऊंचाइयों को छूता हुआ किसान।

एक ने लिखा, ‘ऐसे लगता है कि इसका ड्राइवर ट्रैफिक दूर तक देखना चाहता है।’ एक अन्य ने लिखा, ‘ये पहला किसान है जो जमीन से नहीं जुड़ना चाहता।’ एक ने लिखा, ‘गन्ने के खेत में यह ट्रैक्टर बड़े ही काम का साबित होगा।’ एक ने लिखा, ‘हो सकता है कि इसके मोबाइल में टावर ना आ रहे हो। इसलिए ऐसा किया होगा।’ एक ने लिखा, ‘उसको पता था कि आनंद महिंद्रा जी बिना कुछ तूफानी किए उसकी तरफ ध्यान नहीं देंगे।

आनंद महिंद्रा के इस पोस्ट को 150k से अधिक बार देखा गया और कई अन्य प्रतिक्रियाएं भी सामने आई हैं। अधिकतर लोग सीट और स्टीयरिंग की असामान्य ऊंचाई के पीछे का कारण जानने में भी रुचि रखते दिखाई दे रहे हैं। कुछ लोग ऐसे भी हैं जो ट्रैक्टर में किए गए इस बदलाव को गलत बता रहे हैं।