देश में हाल ही में पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव संपन्न हुए है। विधानसभा चुनाव में भाजपा को 4 राज्यों में और एक राज्य में आम आदमी पार्टी को जीत मिली है। चुनावों में मिली जीत का जश्न मनाने के लिए भाजपा पूरे भारत में अलग- अलग राज्यों में मन रही है। इसी कड़ी में भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जीत का जश्न मानाने के लिए गुजरात के दो दिन के दौरे पर पहुंचें। जहां उन्होंने अहमदाबाद और गाँधीनगर में तीन रोड शो किए। इसी में से एक रोड शो के दौरान पीएम मोदी एक ओपन जीप में दिखाई दिए।

बता दें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने पूरे रोड शो के दौरान महिंद्रा की लोकप्रिय एसयूवी थार में सवार थे। जिसे महिंद्रा ने 2 अक्टूबर 2020 को लांच किया था। ऐसा कम ही देखा गया है जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओपन जीप से कोई रोड शो किया हों।

पीएम गांधीनगर के देहगाम टाउन से लावड़ गांव में स्थित राष्ट्रीय रक्षा यूनिवर्सिटी तक 12 किलोमीटर का रोड शो ओपन जीप से किया। इस दौरान उनके साथ गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल भी थे। पीएम के इस रोड शो को आगामी गुजरात विधानसभा चुनाव से भी जोड़कर देखा जा रहा है। गुजरात में इस साल के अंत तक विधानसभा चुनाव होने है।

इस ओपन जीप को लेकर देश के दिग्गज उद्योगपति महिंद्रा एंड महिंद्रा के चेयरमैन आनंद महिंद्रा सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को टैग करते हुए, फोटो के साथ ट्वीट शेयर किया। ट्वीट में लिखा कि “धन्यवाद प्रधानमंत्री @narendramodi जी विजय परेड के लिए भारत में निर्मित वाहन से बेहतर कुछ नहीं है!”

सोशल मीडिया से लोगों की मदद: आनंद महिंद्रा देश के उन चुनिंदा उद्योगपतियों में से एक है जो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। पिछले दिनों सोशल मीडिया पर कबाड़ से गाड़ी बनाने वाले को प्रोत्साहित करते हुए एक महिंद्रा बोलेरो गिफ्ट में दी थी। इस दौरान उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा था कि “यह स्पष्ट रूप से किसी नियम से मेल नहीं खाता है, लेकिन मैं अपने लोगों की सरलता और कम से अधिक क्षमताओं की प्रशंसा करना बंद नहीं करूंगा।”