उद्योगपति आनंद महिंद्रा सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव नजर आते हैं। कभी पोस्ट के जरिए गुदगुदाते हैं तो कभी कुछ सीख देने वाले वीडियो भी शेयर करते हैं। हाल में ही उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें एक बाघ एसयूवी को खींचता नजर आ रहा। इस वीडियो के साथ उन्होंने कमेंट भी किया है।
उनके द्वारा शेयर किए गए वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बाघ गाड़ी के पिछले हिस्से को खींच रहा है। उसके खींचने पर गाड़ी पीछे की ओर बढ़ती जा रही है। गाड़ी में बैठे कुछ लोग शोरगुल भी कर रहे हैं। इस वीडियो के साथ आनंद महिंद्रा ने लिखा कि यह दृश्य ऊटी से मैसूर जाने वाली सड़क थेप्पकांडू के पास का है।
उन्होंने आगे लिखा कि वीडियो भेज इस कार को बाघ खींच रहा है, वह जाइलो है। इसलिए मुझे हैरानी नहीं है कि वह इसे चला रहा है। शायद मेरी तरह वह भी यही मानता है कि महिंद्रा कारें डिलीशियस होती हैं। आनंद महिंद्रा के इस ट्वीट पर कई यूजर अपनी प्रतिक्रिया देते नजर आ रहे हैं। कुछ यूजर कह रहे हैं कि इस बात में कोई शक नहीं है कि आपकी गाड़ियां कितनी अच्छी होती हैं, वहीं यूजर इस वीडियो को देखकर कह रहे हैं कि कितना डरावना है।
अंकुर गौतम नाम के एक यूजर ने कमेंट किया कि जो भी वीडियो रिकॉर्ड कर रहा होगा उसके बारे में बाघ सोच रहा होगा कि मैं शेर हूं भाई तेरे गली का कुत्ता नहीं हूं। अनमोल नाम के एक यूजर ने लिखा, ‘ मुझे लगता है कि कार नहीं है बल्कि बाघ को बहुत तेज भूख लगी हुई है। प्लीज उसके खाने का कुछ इंतजाम करिए।करिए।’ अनुभव नाम के यूजर लिखते हैं कि क्या आप कोई और फ्लेवर प्रोवाइड कर सकते हैं क्या? क्योंकि मेरा गधा हरी घास मांग रहा है।
जानकारी के लिए बता दें कि आनंद महिंद्रा सोशल मीडिया पर वायरल होने वाले वीडियो को लेकर बेहद सक्रिय रहते हैं। हाल में ही महाराष्ट्र के एक व्यक्ति ने स्क्रैप मेटल से एक जीप बनाया था। इस जीप का वीडियो जब आनंद महिंद्रा को दिखा तो वह उससे काफी प्रभावित हुये। उन्होंने उस वीडियो को अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर करते हुए महिंद्रा कंपनी की गाड़ी बोलेरो देने की पेशकश की थी।