डेयरी ब्रांड अमूल के पैकेज्ड लस्सी में फंगस वाला एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। इस वीडियो पर अमूल की तरफ स्पष्टीकरण जारी किया गया है। कंपनी ने दावा किया कि वीडियो नकली है और इसे ग्राहकों के बीच गलत सूचना और भय फैलाने का प्रयास करार दिया।
वायरल वीडियो पर अमूल ने क्या कहा?
वायरल वीडियो में अमूल लस्सी के पैकेट दिख रहे हैं, जिनमें से एक इसी साल 12 अक्टूबर को एक्सपायर होने वाला है। एक आदमी इसके ऊपरी हिस्से खोलता है तो ऊपर ही फंगस जैसा पदार्थ दिखाता है, जो लस्सी के ऊपर लगा हुआ दिखाई दे रहा है। अमूल ने कहा- “सोशल मीडिया पर फर्जी संदेश वायरल हो रहा है, वीडियो बनाने वाले ने स्पष्टीकरण के लिए हमसे संपर्क कोई नहीं किया और न ही अपने स्थान का खुलासा किया है।”
अमूल की ग्राहकों को सलाह
अमूल ने यह भी कहा है कि स्ट्रॉ की जगह पर छेद है, जहां से लीकेज होता भी दिखाई दे रहा है। इस छेद की वजह से ही फंगस लगे होंगे, सभवतः इसकी जानकारी वीडियो बनाने वाले को पहले से थी। अमूल ने अपने ग्राहकों से फूले हुए और लीकेज वाले पैकेट को ना खरीदने की सलाह भी दी है। साथ कहा है कि इस वीडियो को लोगों के अंदर भय पैदा करने के मकसद बनाया गया है।
@hiharsh07 यूजर ने लिखा ट्विटर पर लिखा- “नहीं, वास्तव में आपकी लस्सी की गुणवत्ता बहुत खराब हो गई है। मैं कहूंगा कि यह लस्सी नहीं है यह लस्सी के स्वाद का पानी है।” एक अन्य यूजर ने लिखा कि अमूल को वीडियो बनाने वाले पर संदेह पैदा करने की जगह अपनी गुणवत्ता पर देना चाहिए।
@RiderBaba_ यूजर ने लिखा, “जब इसे कोई दुकानदार बेच रहा है तो इसे खराब भी किया जा सकता है, या इसे लाने जाने में लापरवाही बरती गई होगी। इसके लिए अमूल कैसे जिम्मेदार हो सकता है?” एक अन्य यूजर ने लिखा कि वीडियो को ध्यान से देखने पर लगता है कि इसे बनाकर सिर्फ विवाद खड़ा करना ही मकसद है।
बता दें कि एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें अमूल के चार पैकेट खोले जाने पर लस्सी में फंगस लगे हुए मिले थे। वीडियो बनाने वाले शख्स ने यह वीडियो कहां से बनाया है, इसका खुलासा नहीं किया। कंपनी का कहना है कि जितने भी पैकेट खोले गये, उसमें पहले से ही छेद थे, छेद और लीकेज वाले लस्सी ग्राहक ना खरीदें।