Amroha News: उत्तर प्रदेश के अमरोहा से चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक शादीशुदा और तीन बच्चों की मां रही महिला पर 12वीं के छात्र से प्यार का इस कदर खुमार चढ़ा कि उसने पति को तलाक दे दिया। वहीं, अपने तीन बच्चों को छोड़कर प्रेमी संग मंदिर में शादी कर ली।

आज तक की रिपोर्ट के अनुसार मामला अमरोहा के सैद नगली थाना क्षेत्र का है। यहां रहने वाली शबनम की पड़ोस में ही रहने वाले शिवा से आंखें चार हो गईं। फिर क्या था 12वीं में पढ़ने वाले शिवा के प्यार में वो इस कदर पागल हुई कि वो किसी भी कीमत पर उसके साथ रहने को राजी हो गई।

आपसी सहमति से पंचों ने फैसला सुनाया

इस बात को लेकर जब पति और परिवार से विवाद हुआ तो पंचायती बैठी। यहां उससे एलान कर दिया कि वो शिवा के साथ जिंदगी बिताना चाहती है। ऐसे में पंचों ने आपसी सहमति से फैसला सुनाया कि महिला अपनी मर्जी से किसी के भी साथ रह सकती है।

यह भी पढ़ें – पति ने खुद करा दी पत्नी की प्रेमी से शादी, कहा – तुम जाओ, मैं खुद पाल लूंगा बच्चे, पूरा गांव रह गया दंग

ऐसे में शबनम ने अपनी पति और तीन बच्चों को छोड़ा और शिवा से मंदिर में शादी रचा ली। यहां तक की उसने अपना नाम भी शबनम से बदल कर शिवानी रखा लिया। 26 वर्षीय शबनम पति से तलाक ले चुकी है।

रिपोर्ट के अनुसार शबनम की आठ साल पहले सैद नगली पंचायत के मोहल्ला निवासी एक युवक से शादी हुई थी। दोनों की तीन बेटियां भी हैं। करीब एक साल पहले पति सड़क हादसे में घायल हो था, इस कारण वो शारीरिक रूप से कमजोर हो गया।

यह भी पढ़ें – अगर मुझे छुआ तो… सुहागरात पर ही दुल्हन ने दे दी चेतावनी फिर कही ऐसी बात सन्न रह गया दूल्हा, धरे रह गए सारे अरमान

इस बीच शबनम का मोहल्ले के ही शिवा के साथ अफेयर हो गया। बाद में वो उसी के साथ रहने लगी। तीन दिन पहले इस बात को लेकर पंचायती बैठी जिसमें ये तय हुआ कि शबनम अपनी मर्जी से जहां चाहे वहां रह सकती है। ऐसे में महिला जिसका पति से तलाक हो चुका है उसने बच्चे पति के ही पास छोड़ दिए और नई जिंदगी की शुरुआत करने चली गई।

शादी के बाद शबनम के क्या कुछ कहा?

महिला का कहना है कि उसने अपनी मर्जी से शादी की है। शिवा के साथ वो बहुत खुश है। उसे कोई परेशानी नहीं है। इधर, शिवा का कहना है कि कोई भी अब उनकी जिंदगी में दखलअंदाजी ना करे। वे बालिग हैं और उन्होंने साथ जीने मरने की कसमें खाई हैं।

ग्रामीणों ने बताया कि ये शबनम की तीसरी शादी है। उसकी पहली शादी अलीगढ़ में हुई थी जो टूट गई थी। फिर दूसरे शादी अमरोहा में हुई, जिससे उसे तीन बेटियां हुईं। वहीं, अब उसने शिवा से शादी कर ली है।