Emotional Viral Video: सनातन धर्म में दामाद का बड़ा महत्व होता है। लड़की का पूरा परिवार दामाद की खूब इज्जत करता है। वो बेटी का पाणिग्रहण करने वाले शख्स को अपने सिर आंखों पर बैठा कर रखते हैं। दामाद को विष्णु भगवान का रूप माना जाता है। कई जगह तो लोग उनसे पैर तक नहीं छुआते बल्कि उनका पैर छूते हैं। भारत में कई जगह दामाद के पैर छूने का रिवाज है।

दामाद और पोती को अम्मा ने दिया आशीर्वाद

इनदिनों ऐसे ही एक रस्म का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में एक अम्मा जो बहुत बूढ़ी हैं, अपने दामाद का पैर छूते और उन्हें नेक देते दिख रही हैं। अम्मा जो सीधी खड़ी भी नहीं हो पाती हैं, जयमाला के स्टेज पर चढ़ती है और अपने आंचल में बंधे पैसे निकाल कर दामाद और पोती को देती हैं।

यह भी पढ़ें – बिटिया संग डांस करते वक्त स्टेप भूल गए पापा फिर नाराज बच्ची ने स्टेज पर जो किया वो देख हंस पड़ी इंटरनेट की जनता, Viral Video

इंस्टाग्राम पर arisinghbharatvarshnetwork नाम के यूजर द्वारा शेयर किए गए वीडियो में दिखाया गया है कि अम्मा जिनकी कमर झुक गई है, डंडा के सहारे जयमाला के स्टेज पर दूल्हा-दुल्हन को आशीर्वाद देने चढ़ती हैं। वो डंडा रखकर आगे बढ़ती हैं और आंचल में बंधे 100-100 के दो नोट निकालती हैं। वो एक नोट दामाद को देती हैं और उनके पैर छूती हैं।

वीडियो में आगे दिखाया गया है कि कांपते हाथों से अम्मा पोती को भी नेक देती है और फिर उसके भी पैर छूती है। यह देख वहां मौजूद लोग भावुक हो जाते हैं। पोती की भी आंखें भर आती हैं।

यहां देखें वायरल वीडियो –

इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया वीडियो थोड़े ही समय में वायरल हो गया। वीडियो को पोस्ट किए जाने के बाद से लाखों लोग देख चुके हैं। वीडियो को साढ़े तीन लाख से अधिक यूजर्स ने लाइक किया है। वीडियो ने यूजर्स को भावुक कर दिया है। उन्होंने कमेंट सेक्शन में स्पष्ट रूप से भावुक होकर प्रतिक्रिया दी है। जबकि कुछ ने दुल्हा-दुल्हन को फटकार भी लगाई है।

यह भी पढ़ें – जयमाला के वक्त दूल्हे ने की ऐसी हरकत, Viral Video देख चिढ़ गए यूजर्स, दुल्हन से कहा – आपने हील तो पहनी ही होगी, उतारो और…

एक यूजर ने टिप्पणी की, “आंचल से निकाल कर जो आशीर्वाद दादी ने दिया है वो किसी भी बड़े बैंक की तुलना नहीं कर सकता।” दूसरे यूजर ने कहा, “मैं खुशकिस्मत हूं कि मेरा जन्म मारवाड़ राजस्थान में हुआ जहां ऐसी रस्मे नहीं हैं।” तीसरे यूजर ने कहा, “मैं होता तो दादी को पैर छूने ही नहीं देता बल्कि उठकर उनके पैर छूता।” वहीं, एक अन्य यूजर ने कहा, “ऐसी दादी बहुत किस्मत वालों को मिलती हैं।”