Bride Dance Viral Video: वो दिन गए जब दुल्हन शादी में शर्माती थीं। अब तो दुल्हन शादी में फुल एंजॉय करती हैं। जयमाला के वक्त डांस करते हुए एंट्री करना तो मानों अब रस्म ही बन गया है। अमूमन सारी दुल्हन अब दूल्हे के लिए डांस करते हुए एंट्री करती हैं। दुल्हन के डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होता ही रहता है। इन दिनों भी एक वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है। हालांकि, उसमें ट्विस्ट है।

दुल्हन को डांस करने से रोकती हैं अम्मा

इंस्टाग्राम पर shaan.writes_ नाम के यूजर द्वारा शेयर किए गए वीडियो में दिखाया गया है कि एक दुल्हन जयामाला के लिए स्टेज पर जाते वक्त अपने दूल्हे के लिए डांस कर रही है। वो ‘मेरे सइयां सुपरस्टार’ गाने पर ठुमके लगा ही रही होती है कि बीच में अम्मा आ जाती हैं। अम्मा दुल्हन को डांस करने से रोकती हैं।

यह भी पढ़ें – जयमाला के स्टेज पर चढ़ीं दादी, निकाले आंचल में बंधे पैसे और फिर किया कुछ ऐसा, Viral Video देख यूजर्स हो गए भावुक, कहा – अम्मा ने तो…

वीडियो में देखा जा सकता है कि अम्मा पहले दुल्हन के आस-पास मौजूद लोगों को हटाती है और फिर डांस कर रही दुल्हन का हाथ पकड़ लेती हैं। ऐसा करते वक्त लोग अम्मा को रोकने की भी कोशिश करते हैं पर वो रुकती नहीं है। उनके हाव-भाव से यह स्पष्ट है कि दुल्हन का इस कदर डांस करना उन्हें अच्छा नहीं लग रहा है।

यहां देखें वायरल वीडियो –

इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया वीडियो देखते ही देखते वायरल हो गया। वीडियो को पोस्ट किए जाने के बाद से हजारों लोग देख चुके हैं। वीडियो के कमेंट सेक्शन को यूजर्स ने मजेदार कमेंट से भर दिया है। दुल्हन के डांस के बीच अम्मा की इस हरकत ने यूजर्स को हंसने पर मजबूर कर दिया है।

यह भी पढ़ें – बहन की शादी में शामिल होने जेल से आया भाई, हथकड़ी लगे हाथ से करते दिखा रस्में, Viral Video देख यूजर्स बोले – ससुराल वालों में डर का माहौल

वीडियो पर टिप्पणी करते हुए एक यूजर ने लिखा, “भाई कोई कुछ भी बोले, मैं दादी जी के साथ हूं।” दूसरे यूजर ने कहा, “दादी को नही इस लड़की को समझाओ।” तीसरे यूजर ने कहा, “दादी को लगा चुड़ैल आ गई इसके अंदर।” वहीं, एक अन्य यूजर ने कहा, “पर सच पूछो तो समझाने की जरूरत दादी को नहीं, दुल्हन को ही है।”