Amity University Viral Video: एमिटी यूनवर्सिटी के वीडियो अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं। इनदिनों भी विश्वविद्यालय का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवती बीच कैंपस में चिगी-विगी गाने पर डांस करते दिखाई दे रही है। युवती का डांस को काफी अच्छा है, लेकिन शिक्षण संस्थान में डांस के ऐसे कपड़े और गाने के चयन को लेकर यूजर्स उसे ट्रोल करते दिखाई दे रहे हैं।
वायरल वीडियो देख नाराज हुए यूजर्स
वीडियो जिसे इंस्टाग्राम पर amity.noidaaa नाम के हैंडल से शेयर किया गया है दिखाया गया है कि छात्रा कैंपस में डांस कर रही है। संभवतः वो ऑडिशन दे रही है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है। वीडियो में अन्य छात्र-छात्राओं को भी कैंपस की सीढ़ियों पर बैठे हुए देखा जा सकता है। वो भी छात्रा के परफॉर्मेंस को रिकॉर्ड कर रहे हैं।
वायरल वीडियो ने यूजर्स को नाराज कर दिया है। उन्होंने कॉलेज कैंपस के भीतर इस तरह के डांस परफॉर्मेंस पर आपत्ति जताई है। उन्होंने कहा कि शिक्षक संस्थान की एक गरिमा होती है। उस गरिमा में रहकर ही हर चीज शोभा देती है। उन्होंने कमेंट सेक्शन में कॉलेज मैनेजमेंट पर सवाल उठाए।
यहां देखें वायरल वीडियो –
इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया वीडियो अब खूब वायरल हो रहा है। वीडियो को पोस्ट किए जाने के बाद से हजारों यूजर्स देख चुके हैं। वीडियो को छह हजार से अधिक यूजर ने लाइक किया है। वीडियो के कमेंट सेक्शन में उन्होंने नाराजगी व्यक्त की है।
वीडियो पर टिप्पणी करते हुए एक यूजर ने लिखा, “क्या कॉलेज के अंदर सबसे अश्लील डांस कौन कर सकता है इसकी प्रतियोगिता चल रही है?” दूसरे यूजर ने कहा, “आने वाली पीढ़ी के लिए बहुत कठिन और भावी माता-पिता के लिए खतरनाक भविष्य।” तीसरे यूजर ने कहा, “इसमें रील्स मेकिंग का कोर्स होता होगा।”
वहीं, एक अन्य ने टिप्पणी की, “मुझे उम्मीद है कि उसे पता होगा कि वो एक शिक्षण संस्थान में आई है, किसी डिस्कोथेक में नहीं!! और उसे किसने आने दिया?? हर जगह का एक ड्रेस कोड होता है… और इसीलिए हम कहते हैं कि भारत को अभी भी शिक्षा की जरूरत है!”