विधानसभा चुनाव को लेकर राजनैतिक दलों की जुबानी जंग तेज हो गई है। गुरुवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जन विश्वास यात्रा के तहत उन्नाव पहुंचे थे। यहां उन्होंने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने रैली के दौरान कहा कि सपा की LAB का मतलब लूट, आतंकवाद और भ्रष्टाचार है। उनके इस प्रहार पर समाजवादी पार्टी ने पलटवार किया।

दरअसल एक रैली को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि उत्तर प्रदेश में एक नई प्रयोगशाला बनाई गई थी। उन्होंने कहा कि लैब का स्पेलिंग LAB होता है। अमित शाह ने इसके जरिए सपा पर निशाना साधते हुए कहा कि लूट के पैसों से समाजवादी सरकार ने पीयूष जैन जैसे लोगों के बोरे भरे हैं।

उन्होंने कहा ए का मतलब आतंकवाद है इनके लिए क्योंकि आप रामपुर के आजम खान को तो जानते ही हो। उनकी कितनी दबंगई थी। उन्होंने आजम खान पर आरोप लगाया कि सपा की सरकार में उन्होंने 1000 स्क्वायर फिट भूमि पर कब्जा कर लिया था। अब उन्हें जेल भेज दिया गया है तो समाजवादी पार्टी के नेता उनका हालचाल लेने जाते हैं। अमित शाह ने आगे कहा कि अगर अखिलेश यादव सीएम बनते हैं तो आजम खान जेल में नहीं रहेंगे।

अमित शाह ने सपा प्रमुख से पूछा – किसके हैं 250 करोड़ रुपए, अखिलेश यादव ने दिया यह जवाब

अमित शाह के इस बयान पर समाजवादी पार्टी ने पलटवार किया। सपा की तरफ से कहा गया कि भाजपा की LAB का मतलब – लफ्फाज, अपहरणकर्ता और बलात्कारी है। सपा ने अखबारों की कई कटिंग को शेयर करते हुए लिखा कि भाजपा ने अपनी लैब में एक से बढ़कर एक नगीने तैयार किए हैं, लफ्फाजी इतनी की पीयूष जैन को सफाई बता डाला जबकि वो भाजपाई था।

अमित शाह ने आपको दंगाई कहा है? इस सवाल पर अखिलेश यादव ने योगी आदित्यनाथ का नाम लेकर दिया ये जवाब

इसके साथ उन्होंने लिखा कि अमित शाह की मीटिंग से पहले मुरादाबाद में अपहरण, चिन्मयानंद और सिंगर जैसे बलात्कारियों की संरक्षणदाता। बता दें कि हाल में ही अमित शाह और सपा प्रमुख अखिलेश यादव के बीच एबीसीडी को लेकर वार पलटवार हुआ था। कन्नौज के इत्र व्यापारी के घर मिले पैसों को लेकर अमित शाह ने सपा प्रमुख पर हमला बोला था। जिस पर अखिलेश ने कहा था कि बीजेपी ने गलती से अपने ही व्यवसाई पर छापा मार दिया है।