भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने शनिवार (2 फरवरी) को उत्तर प्रदेश के गजरौला में बूथ अध्यक्ष सम्मेलन को संबोधित करते हुए अपने सरकार की तारीफ की और विरोधियों पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा, “मोदी जी ने देश के सैनिकों को वन रैंक वन पेंशन दिया है। वे सैनिकों के लिए काम कर रहे हैं और कांग्रेस परिवार के लिए काम करती है। जो परिवार के लिए काम करते हैं वो देश को आगे नहीं बढ़ा सकते हैं। उत्तर प्रदेश के विकास के लिए यूपीए सरकार ने 3 लाख 30 हजार रुपए दिये थे। मोदी जी की सरकार ने उत्तर प्रदेश के विकास के लिए 8 लाख 8 हजार करोड़ रुपए देने का काम किया है। एक बार 2019 में नरेन्द्र मोदी जी की सरकार बन जाए, तो कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी और असम लेकर गुजरात तक एक-एक घुसपैठिए को चुन-चुन के निकालेंगे।”

अमित शाह द्वारा घुसपैठियों को देश से निकाले जाने के बयान पर सोशल मीडिया यूजर्स उन्हें ट्रोल करने लगे। लोगों ने पूछा कि अब तक किसने रोका था। मनीष कुमार ने लिखा, “तो अभी तक कौन रोक रखा था।”


एक अन्य यूजर ने लिखा, “अभी तक क्या जुमला बोल रहे थे।”


अक्षय कुमार लिखते हैं, “आप ये बताओ कि अभी किसकी सरकार है।”


अजीत गुप्ता लिखते हैं, “इसे एक बार नहीं, आप इसे दूसरी बार बोलिए। एक बार में तो नहीं हुआ आपसे।”


अभय सिंह ने लिखा, “हाहाहा, काठ की हांडी बार बार नही चढ़ती। युवाओ को नौकरी चाहिए, जो मिली नही। न ही कश्मीर में 370 हटाई न मुलायम और मायावती जेल गए। न ही राम मंदिर बना। तो यूपी में भूल जाओ इस बार। और स्वरोजगार का ज्ञान देने वाले याद रखे छोटी सी पूंजी से कुछ नही होता और एमए के बाद पकोड़ा कौन बेचेगा?”


अपने संबोधन में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा, “पहले उत्तर प्रदेश की पुलिस गुंडों से डरती थी लेकिन यहां बीजेपी की सरकार बनने के बाद आज गुंडे गले में बोर्ड डाल केघूमने लगे हैं कि हमें अपनी शरण में ले लो हमें गिरफ्तार कर लो। उत्तर प्रदेश की जनता चाहती है कि मोदी जी की सरकार फिर से आए। मोदी जी की सरकार फिर से आने का मतलब है कि उत्तर प्रदेश, उत्तम प्रदेश बने। कुम्भ में देशभर से साधु संत आये हुए हैं, ये सभी लोग और हम लोग यही चाहते हैं कि अयोध्या में उसी स्थान पर भव्य राम मंदिर बनना चाहिए और इसके लिए हम सभी संकल्पबद्ध हैं। मैं राहुल गांधी, अखिलेश जी और बहन मायावती से पूछना चाहता हूं कि वे चुनाव में जाने से पहले यह घोषणा करें की वे राम मंदिर निर्माण के पक्ष में हैं या नहीं।”

शाह ने कहा, “मोदी सरकार ने उत्तर प्रदेश में मुद्रा योजना के माध्यम से 62,000 करोड़ रुपए सवा करोड़ लाभार्थियों को दिए। 5 करोड़ 28 लाख जनधन खाते खोले। 21 लाख लोगों को प्रधानमंत्री आवास का फायदा दिया। 1 करोड़ 6 लाख गरीब महिलाओं के घर पर मुफ्त LPG सिलेंडर दिए। बुआ, भतीजा, अजीत सिंह ये सब जात-पात का मुद्दा लेकर वोट लेने आएंगे। मगर आपको जात-पात से ऊपर उठकर देश की सुरक्षा के लिए वोट करना है।”

उन्होंने आगे कहा, “अभी तक अपने जवानों के खून का बदला लेने वाले दो ही देश थे, अमेरिका और इजरायल। अब दुश्मन देश के घर में घुसकर बदला लेने वालों में हमारे देश का नाम भी जुड़ गया है। अभी ये लोग गठबंधन -गठबंधन करते हैं, मैं विशेष तौर पर पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कार्यकर्ताओं से कहना चाहता हूं कि ये चाहे दो हो जाये या चार हो जाये, हम 50% की लड़ाई लड़ने के लिए तैयार हैं। देश को आगे ले जाने, सुरक्षित बनाने, विकसित बनाने और देश का गौरव बढ़ाने के लिए एक सक्षम नेता की जरूरत है और वो नेता नरेन्द्र मोदी के रूप में भाजपा के पास है।”