तेलंगाना के चेवेल्ला लोकसभा क्षेत्र में ‘विजय संकल्प जनसभा’ को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने केसीआर की सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने KCR सरकार पर मुस्लिम तुष्टीकरण का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि अगर भारत राष्ट्र समिति का चुनाव चिन्ह एम्बेसडर कार है तो उसका स्टेरिंग ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के हाथ में है और राज्य सरकार AIMIM के इशारे पर चल रही है।
अमित शाह ने मुस्लिम आरक्षण को लेकर क्या कहा?
अमित शाह ने कहा कि तेलंगाना में भाजपा की सरकार बनते ही मुस्लिम आरक्षण को समाप्त कर दिया जाएगा। उन्होंने आगे कहा कि आरक्षण अनुसूचित जाति, जनजाति और पिछड़े वर्गों के लिए ही सीमित है, धर्म के आधार पर नहीं। ऐसे में गैर संवैधानिक मुस्लिम आरक्षण को समाप्त कर देंगे। अमित शाह के AIMIM पर भी हमला बोला तो असदुद्दीन ओवैसी ने इस पर पलटवार किया है।
ओवैसी ने कही ये बात
ओवैसी ने ट्वीट कर कहा है कि ये “ओवैसी ओवैसी” का रोना कब तक चलेगा? खाली खट्टे डायलॉग मारते रहते हैं। कभी तो रिकॉर्ड तोड़ महंगाई और बेरोजगारी की भी बात करो। तेलंगाना की प्रति व्यक्ति आय देश में सबसे अधिक है, मोदी कथित तौर पर कहते हैं कि पसमांदा मुसलमानों के पास जाते हैं, अमित शाह उनके आरक्षण को हटाने का वादा करके अनुपालन करते हैं। मुस्लिम विरोधी अभद्र भाषा के अलावा बीजेपी के पास तेलंगाना के लिए कोई विजन नहीं है।
अन्य लोगों की प्रतिक्रियाएं
@LambaAlka ने लिखा कि भाजपा की पैरोल पर जो मुस्लिम नेता हैं उनसे पूछिये वो भी क्या यही चाहते हैं? @nitinagarwalINC यूजर ने लिखा कि अरे साहब ये हिंदू मुस्लिम तो ठीक है, 40% भ्रष्टाचार का क्या? @PrinceFirozINC यूजर ने लिखा कि मुस्लिम को कहां आरक्षण मिलता है? कोई डाटा है तो उसे सार्वजनिक करो, गृहमंत्री होकर इस तरह नफरत बांटते हो, आपको शर्म आनी चाहिए।
एक यूजर ने लिखा कि ये बहुत बड़ी बात बोल दी हैं ग्रहमंत्री ने। इस बात से साफ़ ज़ाहिर होता हैं कि भाजपा भारत के मुसलमानों को दुश्मन मानती है और हिंदुओं का तुष्टिकरण कर दोनों समुदाय में वैमनस्यता फैलाकर सत्ता में बने रहना चाहती है। @rajsimantVikas यूजर ने लिखा कि क्या विपक्षी पार्टियों की हैसियत है ये बोलने की, कि हमारी सरकार बनी तो असंवैधानिक EWS आरक्षण खत्म कर देंगे! अगर नहीं , तो विपक्षी बन कर ही रहेंगे।