केंद्रीय मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता अमित शाह 3 सितंबर को केरल पहुंचे थे। शाह ने तिरुवनंतपुरम में आयोजित कार्यक्रम में कहा- ‘कांग्रेस देश से गायब हो रही है। दुनिया कम्युनिस्ट पार्टियों से छुटकारा पा रही है। केरल में सिर्फ बीजेपी का ही भविष्य है। अमित शाह ने कांग्रेस पर जोरदार हमला बोलते हुए भाजपा कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ाया।
क्या बोले अमित शाह?
अमित शाह ने कहा ‘मैं केरल बीजेपी के कार्यकर्ताओं को बहुत-बहुत बधाई देता हूं क्योंकि पूरे देशभर में बीजेपी को काम करने के लिए सिर्फ राष्ट्रभक्ति चाहिए लेकिन केरल में काम करने के लिए राष्ट्रभक्ति, बलिदान करने की ताकत और बहादुरी तीनों चाहिए।’ उन्होंने कहा कि कांग्रेस खत्म हो रही है, कम्युनिस्ट पार्टी से लोग दूर हो रहे हैं और केरल में सिर्फ भाजपा का भविष्य है।
लोगों की प्रतिक्रियाएं
पवन प्रकाश नाम के यूजर ने लिखा कि केरल के लोग मूर्ख नहीं हैं, हिन्दी भाषी क्षेत्र के लोग की तरह। उन्हे धर्म से नहीं शिक्षा से मतलब है। हिंदी भाषी क्षेत्र के लोगों को शिक्षा नहीं धर्म से मतलब है। नरेश कुमार नाम के यूजर ने लिखा कि केरल की जनता शिक्षित है ऐसा कभी नहीं होगा। रिजवी नाम के यूजर ने लिखा कि जमीन पर रहकर आसमान की बातें करना अच्छा नहीं लगता, यही सोच अस्तित्व को मिटा देगी, जो दूसरे के लिए गड्ढा खोदता है पहले वही खुद उसमें गिरता है।
बुद्धिनाथ झा नाम के यूजर ने लिखा कि कभी-कभी बादलों से सूरज की रोशनी पृथ्वी पर नहीं आ पाती है और बादल को यह घमंड हो जाता है कि उसने धरती से सूरज को सदा के लिए हटा दिया। एक यूजर ने लिखा कि ये सब इसलिए हो रहा है क्योंकि इन पार्टियों में नेता लोग भ्रष्ट हो चुके हैं और ये सत्ता के बिना रह नहीं सकते। विचारधारा तो कब की भूल गए हैं।
कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए गृहमंत्री अमित शाह ने आगे कहा कि जब हमने पूर्ण बहुमत से सरकार बनाई, तो हमने दलित को भारत का राष्ट्रपति बनाया। अपने दूसरे कार्यकाल में, हमने द्रौपदी मुर्मू एक एसटी समुदाय से हैं, उनको भारत का राष्ट्रपति बनने में मदद की। कांग्रेस पर हमला बोलते हुए बाबा साहेब अम्बेडकर को कांग्रेस के शासन काल में भारत रत्न से सम्मानित नहीं किया गया था। कांग्रेस के बाहर होने के बाद ही उन्हें भारत रत्न से सम्मानित किया गया।
