केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह गुजरात दौरे पर हैं। गृह मंत्री के आगमन से पहले अहमदाबाद पुलिस ने एक पत्र जारी किया। अहमदाबाद हाउसिंग सोसायटी को एक पत्र लिखते हुए अहमदाबाद पुलिस ने कहा कि अमित शाह जिधर से गुजरेंगे उस सड़क के आसपास के हाउसिंग सोसायटी में खिड़की दरवाजे बंद रखे जाएं वरना कार्रवाई की जाएगी।
इस खबर पर लोग अमित शाह का मजा लेने लगे। एक टि्वटर यूजर ने मजे लेते हुए लिखा कि ऐसा तो शोले फिल्म में हुआ करता था। आप पार्टी के नेता नरेश बालियान ने लिखा कि गांव वालों, गब्बर आ रहा है, घर की खिड़की दरवाजे बंद कर लो। आप पार्टी के विधायक गुलाब सिंह लिखते हैं कि हीरो आते हैं तो लोग खिड़कियों से फूल बरसाते हैं, डाकू और लुटेरे आते हैं तो दरवाजे बंद करने पड़ते हैं।
एक यूजर ने लिखा की इसकी क्या जरूरत थी? अब तो बड़े नेता बन गए हैं दिल्ली में, ऐसा कुछ नहीं करेंगे। पत्रकार मृणाल पांडे ने लिखा कि अरे भलेमानस, आदेश दिखाते हुए न सोचा कि पढ़ने वाले इन पंक्तियों का मतलब कुछ का कुछ लगा सकते हैं? एक यूजर ने कमेंट किया कि इतना डर क्यों भाई अब तो देश के गृह मंत्री हैं।
गांव वालों, गब्बर आ रहा है, घर के खिड़की दरवाजे बंद कर लो। https://t.co/Kmzq7Mor1z
— MLA Naresh Balyan (@AAPNareshBalyan) July 11, 2021
सिराज असलम नाम के एक यूजर ने लिखा कि और जिसके घर खिड़की ना हो वह क्या करें? चुनाई करवा ले।@Bipi9bharti टि्वटर हैंडल से कमेंट किया गया कि अगर किसी व्यक्ति के विशेष क्षेत्र में जाने से उनके जान को खतरा है तो आम जनमानस को भी उससे खतरा हो सकता है। इसलिए तत्काल गृहमंत्री के दौरे को समाप्त करना चाहिए न कि लोगों के घरों व दरवाजे को बंद। ये अजीब हरकत बीजेपी शासित राज्यों में ही क्यों?
और जिसके घर खिड़की न हों वो क्या करे।
चुनाई करवा ले। https://t.co/n62rXQqy23— Shiraz Alam (شيراز عالم) (@shirazalam007) July 11, 2021
@zafarqazi1 टि्वटर हैंडल से इस खबर पर रिप्लाई करते हुए लिखा गया है कि, ‘कहने का तात्पर्य क्या है अहमदाबाद पुलिस का? कह तो ऐसे रहे हैं जैसे गृहमंत्री नहीं कोई तड़ीपार हो।’ एक ट्विटर यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि फिल्मों में देखे थे ऐसे सीन गाँव में जब डाकुओं घुसते थे तो सब खिड़की दरवाजे बंद करके छिप जाते थे अब ये नए डाकू आये है।