केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने उत्तर प्रदेश में एक जनसभा को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव पर निशाना साधा। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार में कट्टे बनते थे। अब हमारी सरकार में पाकिस्तान पर चलने वाले ‘गोले’ बनते हैं। अमित शाह के बयान पर सोशल मीडिया यूजर्स ने अपनी प्रतिक्रिया भी दी है।
अमित शाह के बयान पर लोगों की प्रतिक्रिया : वसीम खान नाम के एक यूजर ने कमेंट किया कि बेरोजगारी और महंगाई पर भी बोलिए। कब तक युवाओं को बेवकूफ बनाएंगे? संजीव कुमार नाम के एक यूजर ने पूछा कि सारे बेरोजगार युवाओं को यही चाहिए था। हमारे गृह मंत्री पड़ोसी देशों का नाम लेकर वोट मांग रहे हैं। विक्की नाम के यूजर ने हसने वाली इमोजी के साथ लिखा की चीन के लिए गोले कब बनेंगे?
रेहान नाम के एक यूजर ने कमेंट किया कि इतने दिनों से हुकूमत कर रहे हैं फिर भी पाकिस्तान, हिंदू, मुसलमान, जिन्ना और कब्रिस्तान से आगे ही नहीं निकल पा रहे हैं। सूरज नाम के एक यूजर लिखते हैं कि जरा विकास की भी बात कर लिया करिए। अनुभव नाम के ट्विटर हैंडल से कमेंट आया – जरा धीरे बोलिए हुजूर, कहीं चीन वाले सुन ना लें।
नीरव ठक्कर नाम के यूजर लिखते हैं कि शाह जी आप सारी बातें ठीक कह रहे हैं लेकिन यह बताइए कि पुलवामा में इतनी भारी मात्रा में बारूद कैसे आया था? अजीत कुमार नाम के एक यूजर ने कमेंट किया की गोली और कट्टे वाले तो भाजपा के लोग हैं। यूपी को सिर्फ क्रिमिनल सोच और कट्टे, गोले बांटो। मुख्यमंत्री अगर पढ़े लिखे होते तो शायद युवाओं को लैपटॉप बांटते। रेनू नाम की एक यूजर लिखती हैं – बीजेपी सरकार में जो गोली बन रहे हैं, वो जरा चीन पर भी फेंक दीजिए।
जानकारी के लिए बता दें कि अमित शाह ने इस रैली में यह भी कहा कि मोदी जी ने पाकिस्तान में घुसकर सर्जिकल स्ट्राइक कर के आतंकवादियों का खात्मा किया है। गौरतलब है कि यूपी में दो चरणों के चुनाव संपन्न हो गए हैं। ऐसे में राजनैतिक दल अगले चरणों के लिए जोरदार सभाएं कर रहे हैं। इस दौरान नेता एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाने में जुटे हुए हैं।