टीएमसी नेता महुआ मोइत्रा और लीना मणिमेकलाई के बयान को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है। अब दोनों के खिलाफ शिकायत भी दर्ज हो गई है। भाजपा के नेता अब टीएमसी से भी मोइत्रा पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। इसी बीच न्यूज18 इंडिया पर इसी विषय पर चर्चा के दौरान जब अनुराग भदौरिया के पास से एंकर ने माइक हटा लिया तो वह इसे भगवान राम का अपमान बताने लगे।
अनुराग भदौरिया बोल रहे थे कि’ किसी भी धर्म का जब अपमान होता है तो करने वाला कोई भी हो, उस पर कार्रवाई होनी चाहिए लेकिन तकलीफ तब होती है, जब हमारे प्रभु राम को बोल दिया जाता है कि वो दशरथ के बेटे नहीं है।’ इसके बाद एंकर अमिश देवगन ने यह कहते हुए माइक लेकर अन्य वक्ता के पास चले गये कि आप एक ही बात बार-बार बोल रहे हैं। इस पर अनुराग भदौरिया भड़क गये।
अनुराग भदौरिया ने कहा कि ‘जब कोई और बोलता है तो आप ऐसा नहीं करते हैं। मैं भगवान परशुराम के बार में बोल रहा हूं तो आप माइक लेकर भाग गए। भगवान राम का अपमान कर रहे हैं। मैं प्रभु राम का नाम लेने लगा तो आप माइक लेकर भाग गए, भगवान राम का इतना बड़ा अपमान! मैं तो माता सीता के बारे में बोलने जा रहा था और मेरे पास से माइक लेकर ही भाग गए।’ इस पर एंकर ने पूछा कि ये भगवान राम का अपमान कैसे हो गया? बार-बार एक बात बोलेंगे और किसी और के पास जाऊंगा तो इसे भगवान राम का अपमान बोलने लगेंगे?
बता दें कि भारतीय जनता पार्टी के नेता लगातार महुआ मोइत्रा को लेकर हमलावर है। पीएम मोदी ने भी अपने भाषण में देश पर मां काली का आशीर्वाद होने की बात कही। पीएम मोदी ने किसी का नाम तो नहीं लिया लेकिन उनके बयान को इसी विवाद से जोड़कर देखा जा रहा है। इसके बाद भाजपा के नेता, टीएमसी पर और अधिक हमलवार हो गये।
टीएमसी नेता महुआ मोइत्रा की मुश्किलें अब बढ़ सकती है। एक तरफ जहां उनके खिलाफ कई जगहों पर केस दर्ज किया गया है तो वहीं पार्टी के ही नेता अब उनके खिलाफ नाराजगी प्रकट कर रहे हैं। टीएमसी के नेता सौगत रॉय ने कहा है कि पार्टी मोइत्रा के खिलाफ कार्रवाई पर विचार कर रही है। जो उन्होंने पोस्टर और मां काली को लेकर कहा था, वह पूरी तरह अस्वीकार्य है।’ राज्यसभा सांसद सुष्मिता देव ने भी महुआ मोइत्रा के बयान पर नाराजगी जताई है।