बरेली में SDM पद पर तैनात PCS अधिकारी ज्योति मौर्य अपनी शादी और रिश्ते को लेकर विवादों में हैं। पति आलोक मौर्य ने आरोप लगाया कि उन्होंने मेहनत कर किसी तरह से ज्योति को पढ़ाया और जब वह अधिकारी बन गई तो किसी और के साथ रहना चाहती हैं। अब ऐसा ही एक और मामला सामने आया है।

ज्योति मौर्य जैसा एक और मामला आया सामने

मध्य प्रदेश के रीवा के रहने वाले सुशील मिश्रा ने आरोप लगाया है कि उनकी शादी 20 मई 2013 में हुई थी। उस वक्त दोनों पढ़ाई करते थे। पत्नी ने 12वीं पास किया था। सुशील ने बताया कि शादी के पत्नी को पढ़ाया और एक सैनिक स्कूल में नर्स की नौकरी मिल गई। इसके बाद वह इन्हें भूल गई और दूर रहने लगी।

पति ने लगाया गंभीर आरोप

सुशील मिश्रा ने कहा कि पत्नी का संबंध उसकी स्कूल के ही एक टीचर के साथ है। जिसकी वजह से वह शादी तोड़ना चाहती है। पीड़ित पति सुशील ने बताया कि मैं मानशिक रूप से परेशान हो चुका हूं। मैंने हर जगह शिकायत की है लेकिन कहीं सुनवाई नहीं हो रही है। स्कूल में भी पति को मिलने नहीं जाने दिया जाता। उन्होंने बताया कि उनकी पांच साल की एक बेटी भी है उससे भी मुलाकात नहीं हो पाती।

देखिए पति ने क्या कहा?

सुशील ने बताया कि पत्नी को अमेठी के सैनिक स्कूल में नौकरी मिल गई तो यही के शिक्षक मार्कंडेय पाण्डेय ने साजिश, छल से उसे शादी के लिए बरगला लिए हैं। भावुक होकर सुशील मिश्रा ने कहा कि मुझे दो साल से प्रताड़ित किया जा रहा है। मैं अभी बेरोजगार हूं। साल 2021 में पत्नी की पदस्थापना हुई और तभी से ही मेरे साथ दुर्व्यवहार हो रहा है।

सोशल मीडिया पति सुशील मिश्रा का यह वीडियो वायरल हुआ तो पत्नी ने भी अपनी सफाई दी है। पत्नी ने कहा है कि पढ़ाई उसके माता-पिता ने करवाई है, जिसके कारण उसे नौकरी मिली है। पत्नी ने कहा कि पति उसे परेशान करता था। परिवारिक न्यायालय में मामला चल रहा है। ज्योति-आलोक मौर्या के बाद अब यह मामला भी सुर्ख़ियों में है।