सोचिए आप किसी रेलवे क्रॉसिंग पर अपने दुपहिया वाहन पर खड़े हैं और अचानक उस वाहन पर नागराज प्रकट हो जाएं उस वक्त आपकी मानसिक स्थिति क्या होगी? इतना ही नहीं आसपास का माहौल कैसा होगा? कुछ ऐसा ही नजारा यूपी के अमेठी में नजर आया, जहां रेलवे क्रॉसिंग पर खड़ी बाइक पर अचानक कोबरा प्रकट हो गया और बाइक के हैंडल पर चढ़कर फुफकारता हुआ दिखा।
कहां की है पूरी घटना?
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। पूरा मामला अमेठी के गांधी नगर के छतोह रोड पर स्थित रेलवे क्रासिंग का है। यह क्रॉसिंग जायस थाना क्षेत्र में परसदेपुर इलाके में पड़ती है। यहां रविवार देर रात गांव का ही रहने वाला एक युवक बाइक से घर लौट रहा था। क्रॉसिंग पर फाटक नीचे होने की वजह से उसे बाइक वहीं पर खड़ी करनी पड़ी। तभी अचानक बाइक के हैंडल पर नागराज प्रकट हो गए। वह तो गनीमत रही कि बाइक के मालिक ने सांप को देख लिया और वह तुरंत बाइक छोड़कर वहां से दूर हो गया।
अफरातफरी का हो गया माहौल
बाइक पर अचानक वहां सांप को देख अफरातफरी का माहौल हो गया। लोग दहशत के मारे चिल्लाने लगे। शोर मचता देख आसपास के लोग भी वहां इकट्ठा हो गए। किसी ने अपने मोबाइल से इस घटना को कैमरे में कैद कर लिया और वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। जानकारी के मुताबिक, बाइक पर नागराज का तांडव करीब 15-20 मिनट तक जारी रहा। हालांकि इस दौरान सांप ने किसी व्यक्ति को नुकसान नहीं पहुंचाया।
इस घटना को लेकर स्थानीय लोगों ने बताया कि यह सांप अक्सर यहां नजर आ जाता है। लोगों ने बताया कि यह सांप पीपल के पेड़ के पास रहता है और आए दिन इसी तरह लोगों को दिखाई देता रहता है। हालांकि वह किसी को नुकसान नहीं पहुंचाता।