आए दिन हम फ्लाइट के अंदर कुछ न कुछ अजीब होता हुआ देखते या फिर पढ़ते हैं। कभी विमान में झगड़ा होता है तो कभी प्रेमी-प्रेमिका की चैट विमान को रोकने की वजह बन जाती है। लोगों की अजीबोगरीब हरकतें फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग करा देती हैं। ऐसा ही कुछ हुआ है अमेरिका में जहां लॉस एजिल्स से न्यूयॉर्क जा रही फ्लाइट में एक युवक ने उस वक्त विमान की इमरजेंसी लैंडिंग करा दी जब उसने एक महिला के बालों में जूं देख ली। इमरजेंसी लैंडिंग के लिए विमान को एरोजोना के फीनिक्स में लैंड क के बाद फ्लाइट को फीनिक्स डायवर्ट किया गया।
टिकटॉक के जरिए शख्स ने बताई
एक अमेरिकी अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक, एक TikTok यूजर एथन जुडेलसन ने जून में हुई इस घटना को वीडियो के जरिए सोशल मीडिया पर साझा किया है। इस वीडियो को 10 लाख से अधिक लोग देख चुके हैं। वीडियो में एथन ने कहा है, “मैं 12 घंटे से एयरपोर्ट पर हूं, क्योंकि मेरी फ्लाइट को ग्राउंडेड कर दिया गया था, क्योंकि मेरे बगल में बैठी महिला के सिर में जूं थी और फिर हमारी फ्लाइट को एरिजोना के फीनिक्स में लैंड कराया गया।
हर्ष गोयनका के घर के बाहर घूमती दिखी डरावनी चीज, सोशल मीडिया पर शेयर किया वीडियो
12 घंटे लेट हुई फ्लाइट
वीडियो में जुडेलसन ने बताया कि फीनिक्स में जैसे ही फ्लाइट लैंड की तो मैंने चारों ओर देखा कोई जमीन पर नहीं था, तभी एक महिला फ्लाइट से तेजी से बाहर भागी। ऐसा लग रहा था कि जैसे वो सबसे पहले विमान से उतरना चाहती है। बता दें कि इस घटना की वजह से फ्लाइट अपने गंतव्य स्थान के लिए 12 घंटे लेट हुई। इसके बाद एयरलाइन ने सभी यात्रियों को होटल के वाउचर दिए। एयरलाइन की ओर से बताया गया कि मेडिकल इमरजेंसी के कारण फ्लाइट को डायवर्ट किया गया है।
यात्रियों को खर्च करने के लिए 12 डॉलर भी मिले
फीनिक्स में ठहरने के लिए एयरलाइन की ओर से सभी यात्रियों को 12 डॉलर खर्च करने के लिए भी दिए गए। फ्लाइट के अधिकतर पैसेंजर को फ्लाइट की इमरजैंसी लैंडिंग की वजह पता नहीं थी, लेकिन जुडेलसन ने यात्रियों को यह चर्चा करते हुए सुना था कि एक महिला के सिर में जूं होने की वजह से फ्लाइट की इमरजैंसी लैंडिंग कराई गई थी।