सोशल मीडिया पर अलवर के एसपी आनंद शर्मा का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। यह वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है। दरअसल, इस वीडियो में आनंद शर्मा होली कार्यक्रम में डांस करते हुए नजर आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि यह वीडियो धुलेंडी की शाम का है। अलवर पुलिस लाइन में होली का कार्यक्रम आयोजित किया गया था, जिसमें एसपी आनंद कुमार भी शामिल हुए। इसी प्रोग्राम में उन्होंने ‘बलम पिचकारी’ गाने पर ठुमके लगाए।

एसपी साहब के डांस ने किया हैरानशर्मा 

आनंद शर्मा का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर छा गया। लोग उनके डांस की तारीफ कर रहे हैं। वायरल वीडियो पर यूजर्स का कहना है कि एसपी साहब को इस डांस के लिए ट्रोल नहीं किया जाना चाहिए बल्कि उनके डांस की तारीफ होनी चाहिए। वायरल वीडियो में एसपी साहब ‘बलम पिचकारी’ गाने पर थिरक रहे हैं। उन्होंने इस दौरान ऐसे-ऐसे स्टेप लगाए कि हर कोई हैरान रह गया।

पुलिस लाइन में थिरके अधिकारी

यह कार्यक्रम अलवर पुलिस लाइन में सोमवार को रखा गया था। इसमें रंग-गुलाल लगाकर धुलेंडी मनाई गई थी। इसी दौरान एसपी आनंद कुमार जमकर डीजे पर थिरके। इस दौरान एसपी साहब के साथ कई और अधिकारी भी डांस करते नजर आए। पुलिस अधिकारियों के डांस की तस्वीरें राजस्थान के और भी जिलों से सामने आई। उदयपुर में आईजी अजयपाल लांबा, कलेक्टर अरविंद पोसवाल और एसपी योगेश गोयल समेत कई अधिकारियों ने डांस किया।