जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव को लेकर खूब चर्चा हो रही है। इसके मद्देनजर नेताओं की तरफ से बयानबाजी भी की जा रही है। अपनी पार्टी के अध्यक्ष अल्ताफ बुखारी (Altaf Bukhari) ने एक बड़ा और विवादित बयान दिया है। अल्ताफ बुखारी का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह कह रहे हैं कि हमने चूड़ियां नहीं पहनी है, हम बाहरी लोगों को यहां नहीं बसने देंगे।
क्या बोले अल्ताफ बुखारी?
अपनी पार्टी के अध्यक्ष अल्ताफ बुखारी वीडियो में कह रहे हैं कि हम एक भी ऐसे व्यक्ति को यहां नहीं बसने देंगे जो जम्मू का नहीं होगा। चाहें जितनी सिक्योरिटी लगा दें, जितनी पुलिस लगा दें, हमारी जमीनों पर कोई भी बाहरी व्यक्ति नहीं रह सकता है। ये जमीनें हमारी हैं और इस पर हक़ जम्मू-कश्मीर के लोगों का है। इनको ये लगता है कि ये बाहर से लाकर किसी को रखेंगे तो हमने चूड़ियां नहीं पहनी हुई है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वीडियो
अल्ताफ बुखारी यह भी कह रहे हैं कि हम वो भी नहीं हैं, जो यहां से कहीं और जाकर ड्रामा करें। फैसला हम करेंगे, फैसला यहां के लोग करेंगे कि यहां के जमीनों पर क्या होगा। यहां की सरकार आएगी जो जनहित में फैसला करेगी। हमें इनसे सावधान रहना है और एकजुट रहना है। ये हमें बांटने की कोशिश कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर अल्ताफ बुखारी का यह वीडियो वायरल हो रहा है और लोग इस पर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं।
लोगों की प्रतिक्रियाएं
@zameerkhanalta1 यूजर ने लिखा कि चूड़ियां कमजोरी की निशानी नहीं होती साहब, जब आप बोल रहे थे तो पीछे खड़ी महिला भी ताली बजा रही थी। @impradeep1393 यूजर ने लिखा कि इसको सांप्रदायिकता और क्षेत्रवादिता नहीं कहेंगे ? यदि इसी तरह सभी राज्य करने लगे तो 20-30 नये देश का निर्माण हो जायेगा। @abhinav93503694 यूजर ने लिखा कि आपके लोग पूरे भारत में कही भी जाकर बस सकते हैं क्योंकि तब संविधान इसकी इजाजत देता है लेकिन जब कोई J&K में बसे तो तब संविधान नहीं दिखाई देता है। कहां हो बड़े-बड़े बुद्धिजीवियों? अब इस पर खंडन किया जाएगा या नहीं।
@Kamlesh51474548 यूजर ने लिखा कि अल्ताफ बुखारी की हालत वैसी है, जैसे बेगानी शादी में अब्दुल्ला दीवाना। एक यूजर ने लिखा कि अल्ताफ बुखारी को गिरफ्तार कर जेल में डाल देना चाहिए। वह देश के किसी नागरिक को जम्मू कश्मीर राज्य में आने जाने व बसने से कैसे रोक सकता है? इसके साथ ही सोशल मीडिया पर तमाम लोगों ने अल्ताफ बुखारी पर कार्रवाई की मांग की है।