ज़ी न्यूज़ द्वारा हाल में ही एंकर रोहित रंजन द्वारा कांग्रेस सांसद राहुल गांधी से संबधित एक फेक न्यूज़ चलाई थी। इसको लेकर उन्हें छत्तीसगढ़ पुलिस गिरफ्तार करने नोएडा पहुंची थी लेकिन उससे पहले नोएडा पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया था। इस विषय पर हो रही एक टीवी डिबेट के दौरान कांग्रेस प्रवक्ता आलोक शर्मा ने तंज कसते हुए कहा कि उन्हें क्या पता, वह तो लीपापोती करके खड़े हो जाते हैं।
दरअसल, यह टीवी डिबेट ‘न्यूज़ 24’ चैनल के कार्यक्रम में हो रही थी। जिसमें आलोक शर्मा ने सुप्रीम कोर्ट के वकील विकास गुप्ता की एक बात का जवाब देते हुए कहा, ‘ इन्हें यह नहीं मालूम है कि एंकर और प्रोड्यूसर एक ही आदमी था। बीजेपी को बचाने के लिए इन्हें कुछ तो कहना ही पड़ेगा।’ अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ पुलिस बहुत ही नालायक है, वह सुबह 5 बजे ही पहुंच गई, जबकि एंकर 11 बजे सोकर उठते हैं।
उन्होंने यूपी के पूर्व डीजीपी विक्रम सिंह पर तंज कसते हुए कहा कि उन्हें इन से पूछ कर 11 बजे के बाद जाना चाहिए। इस मसले पर सीधी बात ना कहना, एक पूर्व डीजीपी को शोभा नहीं देता है। आलोक शर्मा ने ज़ी न्यूज़ के कार्यक्रम ‘DNA’ का जिक्र करते हुए कहा कि इसका एंकर और प्रोड्यूसर दोनों एक है, इसके पीछे एक छुपा हुआ प्रोड्यूसर भी है। जो बीजेपी का राज्यसभा सांसद है।
उन्होंने कहा कि इस विषय में तो केवल प्रोड्यूसर को ही पता था, एंकर को क्या पता चलेगा। वह तो केवल चेहरे पर लीपापोती करके खड़ा हो जाता है। उन्होंने इस कार्यक्रम को साजिश बताते हुए कहा कि यह राहुल गांधी के खिलाफ रचा गया एक षड्यंत्र था। आलोक शर्मा द्वारा यह भी कहा गया कि अगर समय रहते इस पर कांग्रेस पार्टी द्वारा एक्शन ना लिया गया होता तो पूरे देश में दंगे हो जाते।
यूजर्स के रिएक्शन : डिबेट के इस वीडियो पर शिवपूजन कुमार नाम के एक यूजर ने लिखा कि अगर लोकतंत्र का चौथा स्तंभ इस तरह का काम करेगा तो कैसे काम होगा। नीरज शर्मा नाम के एक यूजर ने सवाल किया – राफेल पर नरेंद्र मोदी को बदनाम करने की साजिश में आपके नेता को गिरफ्तार किया जा सकता है या नहीं? वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा कि एंकर हैं, उनसे कभी कभी भूल हो जाती है। दिन में हजार खबरें चलाई जाती हैं, ऐसे में कुछ खबरों में गड़बड़ी हो सकती है। इस मामले को इतना तूल देने की जरूरत नहीं है।