छत्तीसगढ़ के रायपुर में कांग्रेस का 85वां महाअधिवेशन आयोजित किया गया, इस महाअधिवेशन में कांग्रेस के तमाम नेताओं ने अपनी बात रखी। हालांकि कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी के भाषण की खूब चर्चा हुई। उनके भाषण के बाद उनके रिटायर होने की खूब चर्चा होने लगी। इस पर कांग्रेस नेता अलका लांबा ने सीधे सोनिया गांधी से सवाल पूछा कि क्या आप रिटायर होने वाली हैं?

सोनिया गांधी के रिटायरमेंट की हो रही थी चर्चा

छत्तीसगढ़ में चले कांग्रेस के महाअधिवेशन में सोनिया गांधी के भाषण के बाद इस बात की चर्चा होने लगी कि अब कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष रिटायर (राजनीति से दूर) होने वाली हैं? इस पर कांग्रेस नेत्री अलका लांबा ने खुद सोनिया गांधी से पूछा कि ऐसी खबरें चल रही हैं कि आप रिटायर होने वाली हैं? सोनिया गांधी ने कहा कि ये बात किसने कहीं? इसके आगे की बात अलका लांबा ने अपने भाषण के दौरान कही।

सोनिया गांधी ने रिटायरमेंट पर दिया ये जवाब

अलका लांबा ने भाषण के दौरान कहा कि मैंने मैडम से पूछा कि आपके रिटायर होने की खबरें चल रही हैं, इस पर मैडम ने कहा है कि वो न कभी रिटायर हुई थीं और ना कभी रिटायर होंगी। जैसे पिछले दो दशकों से उनका मार्गदर्शन और आशीर्वाद हमें मिल रहा है, ऐसे ही मिलता रहेगा। मीडिया से भी कहना चाहती हूं कि जो अफवाहें फैलाई जा रही है, उस पर विराम लगा दीजिये।

अलका लांबा ने भाजपा पर बोला हमला

इसके साथ ही अलका लांबा ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि देश में अगर कहीं मात्र 500 रुपए में गैस सिलेंडर मिल रहा है तो वह राज्य राजस्थान है। हम लोग छत्तीसगढ़ के मॉडल पर हिमाचल प्रदेश जीतकर आए हैं। BJP की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है, बस इसी जोश और जज्बे के साथ एक रहते हुए इन फ़िरका-परस्त ताकतों से लड़ना होगा। सोशल मीडिया पर लोग इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

कुछ यूजर्स की प्रतिक्रियाएं

@Yashpalkaintur2 यूजर ने लिखा कि बीजेपी की नहीं, उल्टी गिनती देश की जनता ने कांग्रेस की शुरु कर रखी है और कांग्रेस मुक्त भारत सौ करोड़ भारतीयों का लक्ष्य है। @TAMBOLISHIVA यूजर ने लिखा कि राजस्थान में में किस दुकान पर मिल रहा है 500 का सिलेंडर, एजेंसी वाले डीलर तो पुरानी रेट पर ही दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि अलका जी ने गजब का भाषण दिया है, उनके जोश भरे भाषण से कांग्रेस कार्यकर्ताओं में उत्साह है।