बिहार के वैशाली में तिरंगा फहराने को लेकर जेडीयू नेता और स्कूल प्रिंसिपल के बीच बहस का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि तिरंगा फहराने के लिए लोग एकत्रित हैं। मंच पर जैसे लोग तिरंगा फहराने के लिए पहुंचते हैं तो दो लोगों के बीच खींचतान शुरू हो गई।

प्रिंसिपल और JDU नेता के बीच हुआ विवाद

बताया जा रहा है कि स्वतंत्रता दिवस के मौके पर बिहार के वैशाली में अक्षयवट राय कॉलेज में तिरंगा फहराने के लिए प्रिंसिपल पीएल यादव और पूर्व JDU विधायक रविंद्र राय के बीच कहासुनी हो गई। धक्का-मुक्की के बीच प्रिंसिपल ने झंडा फहरा दिया और राष्ट्रगान भी शुरू कर दिया। हालांकि राष्ट्रगान के दौरान भी मंच पर धक्का मुक्की होती रही।

तिरंगे और राष्ट्रगान का हुआ अपमान!

हालांकि प्रिंसिपल झंडा फहराने के बाद तिरंगे की रस्सी को बांधना भूल गए। जब झंडा नीचे गिरने लगा तो लोगों ने आवाज देकर झंडा ठीक करने के लिए कहा। राष्ट्रगान होता रहा, मंच पर धक्का-मुक्की चलती रही और तिरंगा नीचे की ओर आता रहा लेकिन तिरंगे के सम्मान की फिक्र नहीं की गई। सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो रहा है।

सोशल मीडिया यूजर्स की प्रतिक्रियाएं

संजीत सुमन नाम के ट्विटर यूजर ने लिखा, ‘कॉलेज में झंडा फहराने का अधिकार तो प्रिंसिपल के पास ही होता है, वहां पूर्व विधायक क्यों हंगामा कर रहे थे। उन पर कार्रवाई होनी चाहिए।’ एक अन्य ने लिखा, ‘बिहार के लोगों को क्या हो गया है? वो खुद अपना और अपने प्रदेश का सम्मान नहीं करते हैं।’ एक अन्य ट्विटर यूजर ने लिखा, ‘बिहार की न्यूज देखकर कपिल शर्मा शो बिलकुल अच्छा नहीं लगता।’

नीरज नाम के ट्विटर यूजर ने लिखा, ‘पागल पन की हद है। ये जब पढ़े लिखे होने के बावजूद ऐसी घटिया हरकत कर रहे हैं। तो सोचो कि अनपढ़ का क्या हाल होगा?’ सुमित ने लिखा, ‘शिक्षा के मंदिर में इस तरह की घटना बहुत ही शर्मनाक है, साथ ही साथ यह राष्ट्रगान का भी अपमान है।’ मोहन कुमार ने लिखा, ‘इन लोगों को मालूम ही नहीं है कि देशभक्ति होती क्या है ? बस किसी तरह राजनीति करनी है।’