बॉलीवुड के कई अभिनेता पान मसाला के प्रचार प्रसार को लेकर कई बार लोगों के निशाने पर आ चुके हैं। सोशल मीडिया पर लोगों ने खूब ट्रोल किया है लेकिन इस तरह के नए AD लगातार आ रहे हैं। बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार अथवा अक्षय कुमार को एक प्रचार के लिए खूब ट्रोल किया जा रहा है। इस AD में अक्षय कुमार के साथ शाहरुख खान और अजय देवगन भी हैं।
साल 2022 में अक्षय कुमार ने एक बयान जारी कर पान मसाला का विज्ञापन करने के लिए दर्शकों और अपने फैन्स से माफी मांगी थी कि और यह भी बयान जारी किया था कि वह अब ऐसा कोई विज्ञापन नहीं करेंगे। लेकिन वर्ल्ड कप मैच के दौरान टीवी पर एक बार फिर विमल पान मसाला के प्रचार में दिखाई दिए। इसके बाद तो लोगों ने उन्हें खूब ट्रोल किया।
सोशल मीडिया पर भड़के लोग
एक ट्विटर यूजर ने लिखा, ‘पिछले साल अक्षय कुमार ने विमल विज्ञापन करने के लिए माफी मांगी थी, उन्होंने कहा था कि वह भविष्य में कभी इस तरह के विज्ञापन नहीं करेंगे। एक साल बाद, वह फिर से विमल विज्ञापन में दिखे, कैसा पाखंडी है।’ एक ने लिखा, ‘अक्षय कुमार ने कहा था कि अब विमल का प्रचार नहीं करूंगा लेकिन ये तो फिर दिखाई दिया, इसे सिर्फ पैसा कामना है भाई।’
@RoshanKrRaii ने लिखा, ‘अक्षय कुमार ने फिल्म रिलीज से पहले ‘विमल ऐड’ करने पर नाराजगी के बाद माफ़ी मांगी थी, गलती स्वीकार की तो लोगों ने जमकर तारीफ की थी लेकिन अब, वह फिर से वही विज्ञापन कर रहे हैं।’ @akkivinaya ने लिखा, ‘खुद सिगरेट, बीड़ी और दारू में डूबे रहते हैं और अक्षय कुमार को विमल के विज्ञापन के लिए हिदायत देने आ जाते हैं। ये फैन्स नहीं हैं, इनके पास कोई काम नहीं है और अपना सारा गुस्सा निकालने के लिए अक्षय कुमार को मुद्दा बनाते है।’
बता दें कि अक्षय कुमार ने साल 2022 में एक बयान जारी किया था, तब अक्षय कुमार ने कहा था कि मैं अपने सभी फैंस और शुभचिंतकों से माफी मांगना चाहता हूं। पिछले कुछ दिनों में आपकी प्रतिक्रिया ने मुझे बहुत प्रभावित किया है, जबकि मैंने तंबाकू का समर्थन नहीं किया है और न ही करूंगा। आपकी भावनाओं का सम्मान करता हूं। साथ ही मैंने फैसला किया है कि विज्ञापन के लिए ली गई एड फीस को दान करूंगा।’ हालांकि अब अक्षय कुमार अपने इस वादे को निभाने में असफल साबित होते दिखाई दे रहे हैं।