फिल्म अभिनेत्री ऋचा चड्ढा (Richa Chadha) द्वारा गलवान (Galwan) को लेकर किये ट्वीट (Tweet) पर विवाद थमता नजर नहीं आ रहा है। उनके माफ़ी मांगने के बाद भी सोशल मीडिया यूज़र्स (Social Media Users) उन्हें कई तरह के कमेंट करते हुए ट्रोल (Troll) कर रहे हैं। वहीं फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने भी ऋचा चड्ढा पर निशाना साधते हुए कमेंट किया। जिसपर कांग्रेस नेत्री सुप्रिया श्रीनेत (Supriya Shrinate) ने पलटवार कर कहा कि एक विदेशी से राष्ट्रवाद पर भाषण क्यों सुनें? कांग्रेस नेत्री के इस ट्वीट पर लोग उन्हें ट्रोल करते हुए कई तरह के सवाल कर रहे हैं।
अक्षय कुमार ने ऋचा चड्ढा पर साधा निशाना
अक्षय कुमार ने ऋचा चड्ढा द्वारा किये गए ट्वीट पर निशाना साधते हुए लिखा कि, “ये देखकर दुख होता है। हमें कभी भी अपने आर्म्ड फोर्सेज के प्रति इतना एहसान फरामोश नहीं होना चाहिए। वो हैं तो आज हम हैं।” अक्षय कुमार के ट्वीट पर लोग कई तरह के कमेंट कर रहे हैं।
कांग्रेस नेत्री सुप्रिया श्रीनेत ने यूं किया पलटवार
कांग्रेस नेत्री सुप्रिया श्रीनेत ने अक्षय के ट्वीट पर पलटवार कर कहा कि “आप आम खाते हैं? कैसे खाते हैं? काट कर खाते हैं या गुठली के साथ – वो wash basin पर खड़े हो कर आम खाने का मज़ा ही कुछ और है। आप ऐसे सवालों तक ही सीमित रहिए। एक विदेशी से भला हम अपनी सेना के शौर्य और पराक्रम और राष्ट्रवाद पर भाषण क्यों सुनें?”
लोगों ने किया ट्रोल
सुप्रिया श्रीनेत के ट्वीट पर कुछ लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं तो वहीं कुछ लोगों ने समर्थन भी किया है। अंकित जैन नाम एक यूज़र ने लिखा,”ये तो आपको सोचना चाहिए कि एक विदेशी आपके सेना के साथ खड़ा है और आप उस पर सवाल उठा रहीं हैं। @shashank_ssj नाम के ट्विटर हैंडल से कमेंट किया गया – ये किस प्रकार की राजनीति है जिसने राष्ट्र की सेना के साथ खड़े होने वालों का उपहास किया जा रहा है? क्या औचित्य रह गया आपके #BharatJodoYatra का?
@meriteshkashyap के एक यूजर ने लिखा,”एक हीरोइन जो भारत के नागरिक है और वह सेना के पराक्रम पर उंगली उठा रही है उसका आप समर्थन कर रही हैं, दूसरा जो भारत का नागरिक नहीं है वह आपके सेना का गुणगान कर रहा है। इससे आपको तकलीफ हो रही है। अब आपको क्या कहा जाए यह तो जनता खुद ही तय कर लेगी।”
बता दें कि सुप्रिया श्रीनेत के ट्वीट पर खूब लोगों की प्रतिक्रिया आ रही है। कांग्रेस नेत्री के ट्वीट पर अब तक 4 हज़ार से जायदा लोगों ने कमेंट किया है। तो वहीं 8 हजार लोगों ने Like और 690 लोगों ने Quote किया है।