उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की तैयारी में लगे यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ का कहना है कि हमारी सरकार में बहुत सारे काम किए गए वहीं सपा प्रमुख अखिलेश यादव का दावा है कि इस सरकार में केवल फीता काटने का काम किया है। इसी बीच सपा के कुछ समर्थकों ने आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे के एक बोर्ड पर साइकिल के साथ सपा का झंडा टांग दिया। बीजेपी के कई नेताओं ने इस फोटो को शेयर कर सपा पर चुटकी ली है।
यूपी बीजेपी अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने शेयर कर लिखा – दुखद घटना… सपा = समाप्त पार्टी? बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने लिखा की लटक गई या लटकाए गई? बीजेपी नेताओं के साथ आम ट्विटर यूजर ने भी इस तस्वीर को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। पत्रकार मीनाक्षी जोशी ने लिखा कि ऐसे क्रेडिट कौन लेता है भाई?
कान्हा शर्मा नाम के एक यूजर ने कमेंट किया कि अपनी पार्टी को इस तरह से कौन फांसी पर चढ़ाता है? विवेक मौर्य नाम के एक यूजर ने लिखा – कहिन अखिलेश सुन मोर भाई, बैठा लगे त एक बात सुनाई , अबकि अईसन समाजवाद आई, सईकिलियो फाँसी चढ़ि जाई। कन्हैया गुप्ता नाम के ट्विटर अकाउंट से लिखा गया – अभी से ही साइकिल को सूली पर चढ़ा दिया गया।
अस्मिता सिंह नाम के एक टि्वटर हैंडल से लिखा गया कि इसी वर्ष मार्च महीने में पंचतत्व में विलीन हो जाएगा। सुनील नाम के यूजर लिखते हैं – इस फांसी के लिए कौन जिम्मेदार है या साइकिल ने आत्महत्या कर ली है? मनीष नाम के एक यूजर ने हंसने वाली इमोजी के साथ लिखा, ‘ साइकिल को ऐसा नहीं करना चाहिए था। यह तो सभी जानते हैं कि चुनाव के कारण दबाव में थी लेकिन आत्महत्या नहीं करनी चाहिए थी।’
संजय शर्मा नाम के एक यूजर ने लिखा कि गजब के लोग हैं। साइकिल को ही फांसी लगा दी। प्रमोद कुमार सिंह नाम के एक यूजर ने लिखा कि साइकिल में ऐसा क्या गुनाह किया था जो बीच चौराहे पर फांसी दे दी? अनुराग सिंह नाम के एक टि्वटर यूजर ने कमेंट किया – समाजवादी पार्टी में इतने गुंडे भरे पड़े हैं कि इन्होंने अपने ही चुनाव चिन्ह को मार डाला। जानकारी के लिए बता दें कि यूपी में 10 फरवरी को पहले चरण का चुनाव होगा। 10 मार्च को नतीजे भी घोषित कर दिए जाएंगे।
