यूपी डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने आज तक न्यूज़ चैनल के साथ इंटरव्यू में किसान आंदोलन को लेकर कहा कि इसके कारण बीजेपी को कोई नुकसान नहीं हो रहा था। हम लोगों ने अन्नदाताओं को कभी वोट बैंक नहीं माना। उन्होंने कहा कि जब तक इस देश का किसान सबल नहीं होगा, तब तक देश की आमदनी नहीं बढ़ेगी। इसके साथ ही उन्होंने सपा प्रमुख अखिलेश यादव द्वारा लगाए गए कई आरोपों पर जवाब दिया।
एंकर चित्रा त्रिपाठी ने पूछा – अखिलेश यादव कह रहे हैं कि आप लोग ‘कैंचीजीवी’ हैं? इस सवाल पर केशव मौर्य ने कहा, ” अखिलेश ने इस तरह की बातें कई बार कहीं तो मैं उस पर टिप्पणी नहीं करता था लेकिन बाद में मुझे करना पड़ा। उनको एक लाइलाज रोग हो गया है। बाबा विश्वनाथ की नगरी इतनी भव्य और दिव्य तरीके से सजी हुई है। उनका वश चले तो कह दे कि मैंने यह भी काम किया था।”
उन्होंने कहा कि बाबा विश्वनाथ का जो कॉरिडोर बना है, उसको लेकर भी वह कहेंगे कि मैंने इसके बारे में सोचा था। डिप्टी सीएम ने कहा – उत्तर प्रदेश में जो भी काम किया जाता है उस पर अखिलेश समाजवादी पार्टी का स्टीकर चिपकाना चाहते हैं। उनके इस कृत्य पर जनता हंसती है। बसपा प्रमुख मायावती और अखिलेश ब्राह्मण सम्मेलन कर रहे हैं ऐसे में आपका ब्राह्मण वोटर कहां जाएगा?
इसके जवाब में केशव मौर्य ने कहा, ” किसी की भी जाति बात हो सब बीजेपी और नरेंद्र मोदी के दीवाने हैं। हम लोगों ने सभी वर्ग के लोगों के लिए काम किया है तो उसका बहुत बड़ा परिणाम उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के नतीजों में आएगा। उन्होंने दावा किया कि जो लोग कच्चे मकान में रहते थे उनको पक्का मकान दिया गया। जहां पर बिजली नहीं थी वहां पर हमारी सरकार ने बिजली पहुंचाई।
हिंदुत्व को लेकर यूपी में बड़ा मैसेज देने की तैयारी है? इस सवाल पर यूपी डिप्टी सीएम ने कहा कि यह हिंदुत्व राष्ट्रवाद और स्वाभिमान का मैसेज है। इसके साथ ही यह पीएम नरेंद्र मोदी के यहां से सांसद बनने के बाद काशी का मैसेज है। गौरतलब है कि यूपी विधानसभा चुनाव के नजदीक आते ही राजनीतिक पार्टियों की सरगर्मी तेज हो गई है। नेताओं के बाद पलटवार का दौर शुरू हो गया है।