उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य समाजवादी पार्टी पर जमकर निशाना साध रहे हैं। अपनी जनसभाओं के दौरान वह बार-बार कह रहे हैं कि किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा, चाहे लाल टोपी वाला हो या जालीदार टोपी वाला। आज तक न्यूज़ चैनल से बात करते हुए केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि यूपी में गुंडों के लिए कोई जगह नहीं है।
उनसे पूछा गया कि अखिलेश यादव की जनसभा में हो रही भीड़ को देखकर बीजेपी डर रही है? केशव मौर्य ने कहा – वो तो लाल टोपी वाले गुंडे हैं। लाल टोपी और जालीदार टोपी वाले गुंडों के लिए यूपी में कोई भी जगह नहीं है। उनसे पूछा गया कि अखिलेश यादव कह रहे हैं कि लाल रंग से इंकलाब होगा? इस सवाल पर केशव मौर्य ने कहा कि वो रोड में आकर भीड़ दिखाते हैं, उनकी रैलियों में इतनी भीड़ किसी योजना के बाद होती है।
अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए केशव मौर्य ने कहा, ‘ हम काशी विश्वनाथ में बाबा का आशीर्वाद लेकर आगे बढ़ रहे हैं, लोगों के मन में बीजेपी को लेकर जबरदस्त उत्साह है। यूपी के विधानसभा चुनाव 2022 में हम फिर से तीन सौ से ज्यादा सीटें जीतने जा रहे हैं। अपने मुकाबले में समाजवादी पार्टी को कहां खड़ा हुआ देखते हैं? इसके जवाब में केशव मौर्य ने कहा कि जहां 2017 विधानसभा चुनाव के समय से भी पीछे खड़ा हुआ देखते हैं।
राहुल गांधी के हिंदू और हिंदुत्व वाले बयान पर क्या राय है? – केशव मौर्य ने कहा कि बाबा विश्वनाथ की धरती पर खड़े हैं तो उनको (राहुल गांधी) अपने आपको हिंदू बताना पड़ रहा है, नहीं तो यह केवल रोज़ा और इफ्तार किया करते थे। 2014 के बाद हिंदुओं के लिए किए जा रहे हैं काम को देख कर विपक्षी पार्टियों को हिंदू होने का सर्टिफिकेट देना पड़ रहा है। यही लोग पहले अपने आप को हिंदू बताने में परहेज करते थे। यह केवल चुनावी हिंदू हैं ।
हिंदुत्व की राजनीति का यूपी विधानसभा चुनाव पर असर पड़ेगा? – यूपी डिप्टी सीएम ने कहा कि यूपी में काशी विश्वनाथ मंदिर, राम मंदिर, भगवा और कमल का असर है। उन्होंने दावा किया कि 2022 में एक बार फिर से कमल का फूल खिलेगा और पिछली बार से ज्यादा सीटों से हम चुनाव जीतेंगे। मुख्यमंत्री पद के सवाल पर कहा कि हमारे पास मुख्यमंत्री बनाने के लिए एक लंबी लिस्ट है, वह लोग सोचें जिनके पास इसका अभाव है।