उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के नजदीक आते ही राजनैतिक पार्टियों का वार – पलटवार तेज हो गया है। एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी अपनी जनसभाओं के दौरान बीजेपी से लेकर सपा तक पर हमला बोलते दिखाई दे रहे हैं। यूपी के संभल में बुधवार को ओवैसी ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए कहा कि उनके भगवान कृष्ण सपने में आते हैं तो चुनाव की क्या जरूरत है।

सपा और बसपा पर बोला हमला : ओवैसी ने कहा कि सपा और बसपा दोनों ही मुसलमानों का वोट पाती रही हैं। उन्होंने इन दोनों पार्टियों पर मुसलमानों को डराने का आरोप लगाते हुए कहा कि यह हमारे हिंदू भाइयों को भी डराने का काम करती हैं। इनसे सतर्क होने की जरूरत है। आज करवट नहीं लेंगे तो हमारा नुकसान होना तय हैं।

अखिलेश के भगवान कृष्ण के सपने में आने वाले बयान पर कसा तंज : असदुद्दीन ओवैसी ने सपा प्रमुख पर तंज कसते हुए कहा, ” भाजपा राम को देखती है और अखिलेश कृष्ण को देखते हैं। अखिलेश यादव के सपने में आकर जब भगवान श्री कृष्ण ने कह दिया कि तुम मुख्यमंत्री बन रहे हो तो फिर चुनाव की क्या जरूरत है? अब तो राजभवन जाकर कह दीजिए कि मुझे मुख्यमंत्री बना दो।”

जिस पर आरोप हो उसके साथ नहीं करेंगे गठबंधन – असदुद्दीन ओवैसी को लेकर बोले अखिलेश यादव, AIMIM प्रमुख ने यूं किया पलटवार

ओवैसी ने आगे कहा कि मेरे ख्वाब में भी मुजफ्फरनगर के मुसलमान आ रहे हैं और कह रहे हैं कि अब सपा को वोट नहीं देंगे। वह कह रहे हैं कि कोई तो हमारे आवाज बुलंद करे। अब हमारे पार्टी के विधायक जीतकर विधानसभा जाएंगे और अंबेडकर जिंदाबाद के नारे को बुलंद करेंगे। जानकारी के लिए बता दें कि सपा अध्यक्ष ने हाल में ही कहा था कि समाजवाद का रास्ता ही असल में रामराज्य का मार्ग है।

इसके साथ उन्होंने दावा किया था कि भगवान श्रीकृष्ण हर रात उनके सपने में आते हैं और कहते हैं कि समाजवादी पार्टी की सरकार बनने जा रही हैं। गौरतलब है कि हाल में ही इंटरव्यू के दौरान अखिलेश यादव से ओवैसी के साथ गठबंधन को लेकर सवाल पूछा गया था तो उन्होंने जवाब दिया था कि जिन पर ज्यादा आरोप हो उनके साथ हमारी पार्टी गठबंधन नहीं करेगी।