उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के विषय पर आज तक न्यूज़ चैनल के कार्यक्रम ‘ लखनऊ पंचायत आज तक’ में पहुंचे समाजवादी पार्टी के प्रमुख व यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने एंकर अंजना ओम कश्यप पर कटाक्ष किया तो वह बिफर पड़ीं। उन्होंने कहा कि और लोग होंगे जो बर्दाश्त करेंगे। अखिलेश और अंजना के इंटरव्यू का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

इस वीडियो समाजवादी पार्टी के नेताओं के साथ बीजेपी के नेताओं ने भी शेयर किया है। एक तरफ बीजेपी इस वीडियो के जरिए समाजवादी पार्टी पर तंज कस रही है तो वहीं सपा नेता भी पीछे नहीं हैं। दरअसल इस इंटरव्यू के दौरान अखिलेश ने कई दफा अंजना ओम कश्यप को ईमानदार पत्रकार कहा। जिसके बाद एंकर ने अखिलेश को जवाब दिया।

अंजना ने कहा कि यह बार-बार जो आप कीचड़ उछालने की कोशिश कर रहे हैं। यह खास शब्द बोल कर बार-बार ईमानदार बोल रहे हैं। उन्होंने अखिलेश से पूछा कि आप बार-बार एक शब्द के जरिए क्या कहना चाहते हैं। इस पर अखिलेश ने कहा कि अगर तारीफ भी बुराई लगने लगे तो क्या किया जा सकता है। अंजना ने इस पर आपत्ति लेते हुए कहा कि आप इसे कटाक्ष की तरह बोल रहे हैं। आपको लग रहा है कि यहां ताली बजाकर आप सही साबित कर देंगे तो मैं बड़े सम्मानजनक तरीके से आपसे दरख्वास्त करना चाहूंगी कि मैं आप से सवाल पूछ रही हूं उसका जवाब दीजिए।

अंजना ने आगे कहा – एक शब्द के जरिए आप किसी पर प्रहार करने की कोशिश मत कीजिए। अखिलेश यादव ने कुछ बोलना चाहा तो एंकर ने कहा, ” नहीं… यह और लोग होंगे जो बर्दाश्त कर लेंगे… यह और लोग होंगे जो दूसरों से सवाल नहीं पूछते होंगे तो इसको स्वीकार कर लेंगे। मैंने बड़ी संयम के साथ आपकी बातों को सुना लेकिन अब मुझे लगता है कि मुझे दखलअंदाजी करनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि आप सपा के बड़े नेता हो सकते हैं लेकिन आपको कोई अधिकार नहीं देता है कि आप मुझ पर इस तरह की टिप्पणी करें या कटाक्ष करें। बड़े सम्मान के साथ मैं आपसे यह बात कह रही हूं। मेरा धर्म है कि मैं राजनैतिक पार्टियों से सवाल पूछूं और मैं इस मंच के जरिए लगातार सवाल पूछ रही हूं। इस दौरान एंकर और अखिलेश यादव के बीच तकरार होती दिखाई दी। जानकारी के लिए बता दें कि यूपी विधानसभा चुनाव की तारीख का ऐलान हो गया है। 10 मार्च को इसके नतीजे भी घोषित कर दिए जाएंगे।