यूपी विधानसभा चुनाव के विषय में चर्चा करने के लिए सपा प्रमुख व यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव आज तक न्यूज़ चैनल के कार्यक्रम एक कार्यक्रम में पहुंचे थे। इस कार्यक्रम के दौरान एंकर अंजना ओम कश्यप ने कहा कि बीजेपी ने अपने ही नेता पर रेड मार दी। सपा प्रमुख ने इसके जवाब में कहा आपका धन्यवाद। इस इंटरव्यू को लेकर सोशल मीडिया पर कई तरह की प्रतिक्रिया आ रही है।
दरअसल सपा प्रमुख ने कहा कि क्या बीजेपी से गलती नहीं हुई। उन्होंने अपने ही आदमी पर छापा मरवा दिया। इस पर एंकर ने कहा कि बिल्कुल जो सच था वह हमने दिखाया भी। अखिलेश ने पूछा कि बताइए सच क्या था? एंकर ने जवाब दिया कि सच यही था कि गलत जानकारी के कारण अपने ही नेता पर छापा पड़ गया। अखिलेश ने कहा मैं आपको धन्यवाद देता हूं।
इस इंटरव्यू के वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर कर लोग कई तरह की बात कर रहे हैं। कुछ लोग एंकर पर कटाक्ष करते नजर आ रहे हैं तो वहीं कुछ यूजर अंजना ओम कश्यप के समर्थन में भी खड़े दिखाई दे रहे हैं। अखिलेश यादव ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से भी इस पर टिप्पणी की है। आम ट्विटर यूजर के साथ समाजवादी पार्टी के नेता भी इस पर कमेंट कर रहे हैं।
नेताओं के कमेंट : अखिलेश यादव ने लिखा कि आज तक चैनल के साथ एक साक्षात्कार के दौरान इस ईमानदार स्पष्टीकरण का स्वागत है कि जिस इत्र व्यापारी के घर से अरबों रुपया निकला वह भाजपा का अपना आदमी था। सपा नेता अनुराग भदौरिया ने ट्वीट किया – जो समाजवादी कहते थे, आखिर वही सच निकला। आप लोग खुद सुनिए। नोटों का जखीरा किसका था। सपा नेत्री जूही सिंह ने कमेंट किया कि आज तक पर इत्र किसका मित्र का ईमानदार स्वच्छ और अखिलेश यादव जी की सहज हंसी।
आम यूजर्स के कमेंट : पूर्व IAS सूर्य प्रताप सिंह ने इस वीडियो को शेयर कर तंज कसते हुए लिखा कि मोदी जी, अंजना जी ने आप के इतर वाले मित्र की सच्चाई सबके सामने रख दी। छप्पर फाड़ कर निकला सच। अनामिका दुबे नाम की एक यूजर ने कमेंट किया कि अंजना ओम कश्यप ने मान लिया कि जिसके पास पैसे मिले वह इत्र वाला भाजपा का ही मित्र था। जानकारी के लिए बता दें कि इत्र व्यापारी पीयूष जैन पर आईटी छापा मारा था। जिसको लेकर सियासत तेज हो गई थी।