उत्तर प्रदेश में योगी सरकार माफियाओं को मिट्टी में मिलाने की बात कह रही है। प्रयागराज में हुए उमेश पाल हत्याकांड के बाद अब माफियाओं पर कार्रवाई की बात हो रही हैं। विधानसभा में इस मुद्दे को लेकर जमकर बहस हुई। सीएम योगी ने कहा कि माफिया कोई भी हो, उसे हम मिट्टी में मिला देंगे। अब पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने सीएम योगी आदित्यनाथ पर इशारों ही इशारों पर जोरदार हमला बोला है।

अखिलेश यादव ने किया ट्वीट

उमेश पाल हत्याकांड में शामिल लोगों पर पुलिस कार्रवाई कर रही है, योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी पर हमला बोलते हुए आरोप लगाया कि सपा ने माफियाओं को संरक्षण दिया है। इस पर अखिलेश यादव ने बिना किसी का नाम लिए ट्वीट किया, “ख़ुद पर लगे केसों में ख़ुद को ‘माफ़’ करनेवाले मतलब माफियां देने वाले ‘माफ़िया’ की बात न करें।”

सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रियाएं

@pathakalok68 यूजर ने लिखा कि आजकल अखिलेश जी बहुत प्यार से योगी जी के बड़े बड़े बयानों की तथ्यों के साथ हवा निकाल देते हैं। @arunbajpairajan यूजर ने लिखा कि आतंकियों के केस वापस लेकर माफ करने वाले माफिया परस्त कोर्ट की फटकार खाने वाले अपनी बेगुनाही की बात न करें। राजेन्द्र नाम के यूजर ने लिखा कि आतंकियों के केस वापस लेने का असफल प्रयास करने वाले किस मुंह से ऐसी बाते करते हैं।

एक यूजर ने लिखा कि अखिलेश यादव जी, आप राजनीति में कितने उच्च पद पर हैं। यह मुझे तो नहीं पता परंतु एक बात हम जानते हैं ,उत्तर प्रदेश के लिए काम करने वाले योगी जी पहले ऐसे मुख्यमंत्री हैं जिन्होंने जनता के लिए बिना भेदभाव के काम किया है। एक यूजर ने लिखा कि कृपया वो माफ़िया की बात ना करे जो अपनी पार्टी से माफ़िया को चुनाव लड़ाते हैं। खैर अभी तो सब अंदर हैं।

विधानसभा में बोलते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि एक जिला एक उत्पाद (ओडीओपी) ने एमएसएमई को नया जीवन दिया है। इसी का परिणाम है कि यूपी एक्सपोर्ट का हब बना है। उप्र आज 2016 -17 की तुलना में दोगुने से अधिक रोजगार दे रहा है। 2021-22 में ही एक लाख 56 हजार करोड़ का एक्सपोर्ट पहुंच गया है।