उत्तर प्रदेश में होने वाले ग्लोबल इनवेस्टर्स समिट (Uttar Pradesh Global Investors Summit) से पहले शहर को सजाया संवारा जा रहा है। इस बीच सीएम आवास से लगभग 100 गमले चोरी हो जाने की खबर सामने आयी है। इसको लेकर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ पर चुटकी ली है। वहीं,आम सोशल मीडिया यूज़र्स भी योगी सरकार पाए चुटकी लेते हुए कई तरह के कमेंट किये हैं।

जानिए पूरा मामला

10 से 12 फरवरी के बीच यूपी ग्‍लोबल इन्‍वेस्‍टर्स समिट का आयोजन होने जा रहा है। जिसकी तैयारियां जोरों पर हैं, लखनऊ को इन्‍वेस्‍टर्स समिट के लिए तैयार किया जा रहा है। वहीं, मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो इन तैयारियों के बीच मुख्‍यमंत्री आवास से इंदिरा गांधी प्रतिष्‍ठान तक सजाए गए फूल के गमले गायब हो गए। चोरी की घटना सामने आते ही अधिकारीयों में हड़कंप मच गया।

अखिलेश यादव ने यूं कसा तंज

अब ऐसे मामले पर अखिलेश यादव कहां चुप रहने थे? उन्होंने ट्वीट के जरिये योगी आदित्यनाथ सरकार पर निशाना साधते हुए कहा.”माननीय से निवेदन है कि थोड़ा ‘इनवेस्टमेंट’ सुरक्षा पर भी करें। मुख्यमंत्री जी के आवास से फूलों के गमले चोरी होने की ख़बर उच्च सुरक्षा क्षेत्र के लिए शोभनीय नहीं। माननीय से आग्रह है विविध रंगों के फूलों को भी बचाइए और विविधता की सुगंध को भी।”

लोगों ने यूं ली चुटकी

@s_afreen7 नाम के एक ट्विटर हैंडल से लिखा गया,”बेरोज़गारी क्या न करवाए।” @VivekSilas नाम के एक यूजर ने हंसने वाली इमोजी के साथ कमेंट किया- इन्वेस्टमेंट से पहले चोरी? @VimalYa54257767 नाम के एक यूजर ने लिखा,”बीजेपी ने खुद ही ये चोरी की है, बीजेपी में चोरों की कोई कमी नहीं है।@MayankYadav नाम के एक यूजर ने सवाल किया- जब मुख्यमंत्री आवास से चोरी हो सकती है तो आम जगहों पर क्या और किस लेवल की चोरी होती होंगी। @himanshuyadv नाम के एक यूजर ने अखिलेश पर कटाक्ष कर लिखा,”पता नहीं आपको याद होगा या नहीं लेकिन आप तो अपने बंगले से टोटी ट्यूब लाइट टाइल्स यह सब कुछ ले गए थे वह भी बिना बताए।

@ARajesh_SP नाम के एक यूजर ने कमेंट किया कि बाबाजी गमलों की चोरी तक नहीं रोक पा रहे हैं और पूरे लखनऊ पोस्टर लगाएं हैं कि “अपराध मुक्त प्रदेश से बढ़ा निवेश” खाली हवा हवाई। @Socialistshariq नाम के एक यूजर ने सवाल किया,”जब गमला नहीं बचा पा रहे हैं तो इन्वेस्टर का पैसा कैसे बचाएंगे? बता दें कि इस मामले में दो लोगों को नगर निगम टीम ने पकड़ा है और उनसे पूछताछ की जा रही है, वहीं आगे इस तरह की घटना न हो इसके लिए टीम बनाई गई है।