उत्तर प्रदेश में बिजली अधिकारियों और कमर्चारियों की हड़ताल चल रही है, बिजली मंत्री लगातार बैठकें कर रहे हैं, कर्मचारियों को चेतावनी दे रहे हैं लेकिन बिजली व्यवस्था सही तरीके से बहाल नहीं हो पाई है। खबरों की मानें तो यूपी में करीब 1 लाख बिजली कर्मचारी 72 घंटे की हड़ताल पर हैं। इस हड़ताल को लेकर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा है कि जब तक बिजली व्यवस्था बहाल नहीं होती, सपा के नेता और कार्यकर्ता ‘बिजली-व्रत’ करेंगे।
क्या बोले अखिलेश यादव?
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा है कि उप्र की जनता जिस तरह बिजली संकट से जूझ रही है, उसे देखते हुए हम ये अपील करते हैं कि सपा के नेतागण, कार्यकर्ता व शुभचिंतक तब तक इन्वर्टर या जेनरेटर जैसे बिजली के वैकल्पिक साधनों का व्यक्तिगत प्रयोग न करें जब तक बिजली की बहाली न हो जाए। सपा ‘बिजली-व्रत’ करेगी और जनता का साथ देगी।
सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रियाएं
एक यूजर ने लिखा कि योगी जी के द्वारा यूपी को अंधेरगर्दी भरी रात दी गई है लेकिन इस काली रात का एक सवेरा जरूर होगा और वो सवेरा सपा लाएगी। यूपी के इस अंधियारे में भी यूपी की जनता को सिर्फ सपा से ही एक उज्जवल उजाले/भविष्य/सवेरे की उम्मीद है। @mohd_uved यूजर ने लिखा कि बिजली व्रत के बाद, बेरोज़गार व्रत कब रखना है बता दीजिएगा। @SR66Vc990biEWbK यूजर ने लिखा कि सामने 2024 का चुनाव है। सपा की सारी पतवार आपके हाथ में है! आपकी पार्टी डूबने के कागार पर है। अब विपक्ष के लायक बनो, विद्युत समस्या पूरे प्रदेश का है! समाधान खोजिए, लोगों को भड़काए मत।
@aksinhaak यूजर ने लिखा कि सपा जनता का साथ क्या देगी? सपा तो सिर्फ परिवारवादी, जातिवादी राजनीति और माफिया सरंक्ष्ण राजनीती ही करती है, जनता को आपका साथ चाहिए होता तो जनता आपको सत्ता से बाहर नहीं करती। @iSinghDheeraj10 यूजर ने लिखा कि अखिलेश जी सिर्फ ट्विटर पर ही विरोध करिए, कभी जमीन पर भी आने का कष्ट करिए। जनता का दुःख दर्द उनसे मिल कर समझा जाता है ना की AC रूम से ट्वीट कर के। संघर्ष करना पड़ेगा तभी जनता साथ देगी।
खबरों के अनुसार, यूपी के ऊर्जी मंत्री एके शर्मा ने दावा किया है कि बिजली विभाग के 1,332 संविदा कर्मचारियों पर एक्शन लेते हुए छुट्टी दे दी गई है। प्रशासन और सरकार की सख्ती के बाद भी बिजली कर्मचारी पीछे हटने को तैयार नहीं है। ऐसे अब सपा अध्यक्ष ने भी कहा है कि सपा के नेता, कार्यकर्ता इन्वर्टर या जेनरेटर जैसे बिजली के वैकल्पिक साधनों का प्रयोग न करें जब तक बिजली की बहाली न हो जाए।