उत्तर प्रदेश में इस वक्त बिजली की समस्या से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सरकार लगातार बिजली कटौती का समाधान निकालने का दावा कर रही है लेकिन समाजवादी पार्टी के मुखिया और यूपी विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव सरकार पर तीखा हमला बोल रहे हैं। अब अखिलेश यादव ने कहा है कि पांच साल बाद सरकार के दिमाग की बत्ती जली है।

अखिलेश यादव ने ट्विटर पर लिखा कि “उप्र में 5 साल सरकार चलाने के बाद अब सरकार के दिमाग की बत्ती जली कि बिजली विभाग में ‘व्यापक सुधार’ की जरूरत है। बिजली विभाग के निजीकरण पर उतारु सरकार ये बताए कि जब उनके हाथ में नियंत्रण ही नहीं होगा तो सुधार लागू कैसे होंगे। भ्रष्टाचार से सांठगांठ का अंत ही हर सुधार का मूल है।”

अखिलेश यादव के इस ट्वीट पर लोग अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। पंकज कुमार नाम के यूजर ने लिखा कि ‘एक बार आप जनसंख्या नियंत्रण कानून पर कह कर देखो, सब समस्याओं का अंत हो जाएगा।’ भूपति यादव नाम के यूजर ने लिखा कि ‘आज पूरा उत्तर प्रदेश जल रहा है और आप ट्वीटर पर लड़ रहे हैं। विवेक शुक्ला नाम के यूजर ने लिखा कि ‘नेता जी सड़क पर आओ AC कमरे से ट्वीट कर देने मात्र से आपका काम पूरा नहीं होता है। कड़ी धूप में कड़ा संघर्ष करो, तभी जनता तक आवाज पहुंचेगी। वरना आप AC के मजे लो।’

वीर बहादुर नाम के यूजर ने लिखा कि अच्छा, ये काम अपनी सरकार में क्यों नही कर पाए अखिलेश भईया।’ रोहित सिंह नाम के यूजर ने लिखा कि ‘जो पिछले 5 सालों से अखिलेश यादव जी के कामों का फीता काटते रहे, वह यूपी में “बिजली व्यवस्था” क्या ठीक करेंगे।’ अभिषेक शर्मा नाम के यूजर ने लिखा कि ‘इस सरकार की तो बत्ती जल गई आखिरकार, आपकी तो बत्ती जनता ने पूरी तरह बुझा दी है।’

राम यादव नाम के यूजर ने लिखा कि ‘उत्तर प्रदेश सरकार के बस की बात नहीं है कि बिजली व्यवस्था सुधार कर ले जाए।’ अंकित सिंह नाम के यूजर ने लिखा कि ‘कुछ भी है, लेकिन आपके सरकार से अच्छी बिजली मिल रही है और समय से मिल रही है।’ गोपाल नाम के यूजर ने लिखा कि ‘जब सपा सरकार थी तब एक हफ्ते रात में देते थे और एक हफ्ते दिन में।’

एक यूजर ने लिखा कि ‘भैया आप तो राजनीति छोड़ दीजिये, आप के बस की नहीं हैं।’ प्रवीण नाम के यूजर ने लिखा कि ‘निजीकरण से ही सुधार होगा, क्योंकि कर्मचारियों पर डंडा भी निजीकरण में ही पड़ता है। दिल्ली में भी निजीकरण के बाद ही सुधार हुआ है।’ आलोक नाम के यूजर ने लिखा कि ‘बिजली में बहुत सुधार हुआ है, 20 घंटे बिजली आ रही है।’