समाजवादी पार्टी के मुखिया व नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) प्रदेश में होने वाली हर घटना को लेकर योगी आदित्यनाथ सरकार (Yogi Adityanath Government) पर तीखा हमला बोलते नजर आ रहे हैं। उन्होंने प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर सवाल उठाया है। ठेले पर ले जाते मरीज का वीडियो शेयर कर अखिलेश ने स्वास्थ्य मंत्री व डिप्टी सीएम बृजेश पाठक पर तंज कसा है।
अखिलेश ने शेयर किया यह वीडियो : बलिया के रेवती सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर एंबुलेंस न होने के कारण मरीज को परिजन हाथ गाड़ी पर लेकर इलाज के लिए दूसरी जगह ले जा रहे थे। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को सपा प्रमुख ने भी शेयर किया है। उन्होंने अस्पतालों का औचक निरीक्षण कर रहे स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक के कामकाज पर सवाल उठाया है।
बीजेपी पर किया तीखा हमला : अखिलेश ने इस वीडियो के साथ लिखा, ‘ यूपी में एंबुलेंस ना मिलने से मजबूर होकर एक मरीज को हाथ गाड़ी पर ले जाने का दृश्य शायद भाजपा सरकार को दिखाई दे, जनता के दर्द की पुकार सुन ना तो उन्होंने पहले से ही बंद कर रखा है। स्वास्थ्य मंत्री अस्पतालों का सिर्फ दिखावटी निरीक्षण ना करें, भाजपाई राजनीति का आत्म परीक्षण भी करें।’
यूजर्स ने दिए ऐसे रिएक्शन : सपा प्रमुख द्वारा शेयर किए गए वीडियो पर लोग कई तरह की प्रतिक्रिया देते नजर आ रहे हैं। चंद्रप्रकाश नाम के एक यूजर ने लिखा, ‘ उत्तम प्रदेश के उत्तम कार्य को दर्शाते हुए बड़ी खुशी हो रही है।’ प्रवीण लिखते हैं – आपके राज में तो लाश भी नहीं मिलती थी।’ सागर नाम के एक यूजर ने योगी आदित्यनाथ को टैग कर लिखा कि ऐसी ही स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए यूपी की जनता ने आपको दोबारा मुख्यमंत्री नहीं बनाया है?
कैलाश यादव नाम के ट्विटर हैंडल से लिखा गया, ‘ अखिलेश भैया अगर आप पहले इतना ध्यान दिए होते तो आज सत्ता की चाबी आपके पास होती लेकिन उस समय सो रहे थे। विपक्ष का काम भी आप से नहीं हो पाया।’ एमएन राय नाम के एक यूजर ने सवाल किया कि आप के राज में तो एयर एंबुलेंस की व्यवस्था थी? जितेंद्र कुमार नाम के एक यूजर ने लिखा – समाजवादियों का दिया हुआ एंबुलेंस कहां है जो मरीज को ठेले पर ले जाया जा रहा है?
