उत्तर प्रदेश भाजपा के पूर्व अध्यक्ष और योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वायरल हो रहे वीडियो में स्वतंत्र देव सिंह एक अधिकारी पर बिफरते हुए दिखाई दे रहे हैं। बताया जा रहा है कि वीडियो झांसी का है, जहां वह नहर में पड़े कचरे को देखकर भड़क गये थे। स्वतंत्र देव सिंह कहते नजर आ रहे हैं कि “पैसा कमाना बुरी बात नहीं है लेकिन पूरा पैसा डकार जाना गलत है।”

कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह के इस वीडियो पर प्रतिक्रियाएं देते हुए अखिलेश यादव ने लिखा कि “सुनिए भाजपाई मंत्री का प्रवचन, कैसे है ‘भ्रष्टाचार’ बिना कुछ काम, पूरा पैसा डकार गये ये है बुरी बात।” अखिलेश यादव ने इसके साथ ही स्वतंत्र देव सिंह का वायरल हो रहा वीडियो भी शेयर किया है। इस पर लोग अब अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

अंशुमान सिंह नाम के यूजर ने लिखा कि ‘चाहे स्वास्थ्य मंत्री हो या जल शक्ति, सब खुद ही धीरे-धीरे अपनी ही सरकार की कलई और सच्चाई बयान कर रहे हैं कि पिछ्ले 5 सालों से इनकी खुद की सरकार और उनके अधिकारी क्या कर रहे हैं। सिर्फ कमाई और भ्रष्टाचार ही इस सरकार की प्राथमिकता है बाकी सब जाए तेल लेने!’ दुर्गेश नाम के यूजर ने लिखा कि ‘जनता आपको अपने बीच में देखना चाहती है, AC से बाहर निकलिए भैया।’

अंकित सिंह नाम के यूजर ने लिखा कि ‘तहसील, थानों में कोई काम बगैर घूस दिए होना मुश्किल है। सब मस्त हैं।’ राजेश नाम के यूजर ने लिखा कि ‘आपके राज में जमकर भ्रष्टाचार हुआ, यादव कुनबे ने स्वयं के लिए महल के ऊपर महलनुमा कोठियां खड़ी कर लीं और आम जनता मरती रही।’ विकास यादव नाम के यूजर ने लिखा कि ‘कमीशन ऊपर तक पहुंचाना होगा। वरना बुलडोजर के लिए तैयार रहो।’

सुमित यादव नाम के यूजर ने लिखा कि ‘ट्वीट करने से बेहतर आप जमीनी स्तर की राजनीत करें, लोग आपको अपने बीच में देखना चाहते हैं क्योंकि सारे लोग ट्वीटर अकाउंट नही चलाते आदरणीय राष्ट्रीय अध्यक्ष जी।’ राहुल सिंह नाम के यूजर ने लिखा कि ‘कम से कम इनके पास हिम्मत तो है जनता के बीच सच बोलने का, आप अपने गिरेबान में झांकिए,समाजवादी सरकार कितनी लूट चुकी है।’

एक अन्य यूजर ने लिखा कि ‘सूप तो सूप बोले चलनी भी बोले, जिसमें बहत्तर छेद। अखिलेश यादव जी आपके मुहं से तो ये बात शोभा नहीं देती है।’ अजीत यादव नाम के यूजर ने लिखा कि ‘इतनी गर्मी में आप इतने ट्वीट कैसे कर लेते हैं, कुछ ठंडा लेकर आराम क्यों नही करते।’ दुर्गेश नाम के यूजर ने लिखा कि ‘आपके सलाहकार आपको बेवकूफ बना रहे हैं।’