उत्तर प्रदेश लेखपाल परीक्षा 31 जुलाई यानी रविवार को 12 जिलों में आयोजित हुई। लेखपाल की मुख्य परीक्षा के दौरान एसटीएफ ने 21 लोगों को गिरफ्तार किया। जिनमें नकल माफिया, अभ्यर्थी और साल भर शामिल हैं। लेखपाल परीक्षा के दिन कई परीक्षा केंद्रों पर हंगामा भी हुआ। जिसको लेकर उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव ने सरकार पर कटाक्ष किया।
सपा प्रमुख ने शेयर किया वीडियो
समाजवादी पार्टी के मुखिया ने एक परीक्षा केंद्र पर हुए हंगामे का वीडियो शेयर कर लिखा कि, ‘आज लेखपाल भर्ती परीक्षा का पेपर भी लीक हो गया। अब तो लगता है कि अभ्यर्थियों का ये आरोप सच है कि ये सब भाजपा सरकार की ही चाल है, जिससे कोई भी परीक्षा पूरी न हो पाए और लोगों को नौकरी न मिले, जिससे युवा, पूंजीपतियों के यहां श्रमिक-चपरासी बन के रह जाएं।
भाजपा वेतन-पेंशन के ख़िलाफ़ है।’
सपा नेत्री ने साधा निशाना
समाजवादी पार्टी की नेत्री जूही सिंह ने इस वीडियो के साथ कमेंट किया कि परंपरा को कायम रखते हुए वर्तमान सरकार में एक और भर्ती पर्चा लीक हुआ। समाजवादी पार्टी के आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल से लिखा गया, ‘मुख्यमंत्री वीक, फिर पेपर लीक। प्रयागराज में लेखपाल भर्ती परीक्षा का पेपर लीक हुआ, योगी सरकार हर बार की तरह नाकाम। सफलतापूर्वक परीक्षा नहीं करा पा रहे हैं तो इस्तीफा दे दें CM। क्या नौकरी देने से बचने के लिए पेपरों को खुद लीक करा रही सरकार? युवाओं के भविष्य से बंद हो खिलवाड़।’
लोगों की प्रतिक्रियाएं
अनुपम राजपूत नाम के ट्विटर यूजर ने अखिलेश यादव के ट्वीट पर तंज कसते हुए कमेंट किया कि ऐसे मुद्दों पर आप प्रेस कांफ्रेंस करने क्यों नहीं आते हैं? कोई परिवार का मसला होता तो अभी तक सड़क पर आ गए होते। नरेंद्र नाम के एक यूजर ने लिखा – सरकार में होने वाली हर परीक्षा लीक हो रही है, विपक्ष भी तो सरकार से सवाल नहीं कर पा रहा है। लकी सिंह नाम की एक यूजर पूछती हैं, ‘ यादव जी आप की सरकार में भी बहुत पेपर लीक हुए, वैसे जानकारी के लिए बता दें कि पेपर लीक नहीं हुआ है बल्कि कुछ सॉल्वड पकड़े गए हैं।’
एसटीएफ ने पकड़े कई सॉल्वर
यूपी में राजस्व लेखपाल मुख्य परीक्षा में नकल का खुलासा करते हुए यूपी एसटीएफ ने 21 लोगों को गिरफ्तार किया है। एसटीएफ की ओर से जानकारी दी गई की परीक्षा पास कराने के लिए अभ्यार्थियों से पैसे लिए गए थे। परीक्षा में सलवार और ब्लूटूथ के जरिए नकल कराने की साजिश की जानकारी एसटीएफ को पहले ही मिल गई थी। जानकारी के लिए बता दें कि एचडी अपने कई जगहों पर सॉल्वर गिरफ्तार किए हैं लेकिन पेपर लीक होने की बात पुख्ता नहीं हुई है।