पेट्रोल-डीजल के बाद अब आम आदमी पर महंगाई की एक और मार पड़ी है। दूध के दामों में भी बढ़ोत्तरी कर दी गई है। मदर डेयरी और अमूल ने दूध के दामों में एक बार फिर बढ़ोतरी की है। अमूल नाम से दूध उत्पाद की बिक्री करने वाली गुजरात कोऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन ने अपने दूध के दामों में बढ़ोतरी का ऐलान कर दिया है। अमूल और मदर डेयरी ने दो रूपये प्रति लीटर दूध के दाम में बढ़ोत्तरी करने का ऐलान किया है। इस पर अखिलेश यादव ने तंज कसा है।
दूध के दाम बढ़ने पर अखिलेश यादव का ट्वीट
अखिलेश यादव ने तंज कसते हुए लिखा है कि भाजपा सरकार में जिस प्रकार दूध महंगा हो रहा है, उसे देखकर तो ये लगता है कि अब लोग ‘दूधो नहाओ’ जैसे आशीर्वाद भी नहीं दे पायेंगे। भाजपाइयों बच्चों के मुंह से दूध तो न छीनो। अखिलेश यादव के इस ट्वीट पर तमाम लोग अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
अखिलेश यादव के ट्वीट पर लोगों की प्रतिक्रियाएं
अंशुमान सिंह नाम के यूजर ने लिखा कि अमूल का सीधा संपर्क गुजरात लॉबी से है, इस दोस्ती की क्रोनोलॉजी समझिये। कहीं बहुत देर ना हो जाए समझते-समझते। श्याम नारायण नाम के यूजर ने अखिलेश से सवाल पूछते हुए लिखा, ‘ये बताओ जब से सत्ता से दूर हुए हो तब से एक बार भी सैफई महोत्सव में बॉलीवुड वाले नाचने नहीं आए? सुबह हुई नहीं कि भाजपा-भाजपा रट लगा कर अपने वोट और कम कर रहे हो?
हरिओम सिंह नाम के यूजर ने लिखा कि भैया आपने सही कहा, दूध-दही महंगा हो रहा है। दूध-दही सबको चाहिए पर गाय भैंस पालना कोई नहीं चाहता तो दूध आएगा कहां से? पी कुशवाहा नाम के यूजर ने लिखा, ‘मोदी सरकार बच्चों के मुंह से दूध छीनकर यह साबित करना चाहती है कि ये ना हिंदू के सगे हैं ना मुसलमान के, ये देश को तोड़ना चाहते हैं और लगभग कामयाब भी हैं।
रमाकांत यादव नाम के ट्विटर यूजर ने लिखा कि जब हर चीज महंगी हो रही है तो अब हम किसानों के भैसों का दूध भी ₹100 लीटर होना चाहिए। राजेश विश्वकर्मा नाम के यूजर ने लिखा कि भाजपा ने बच्चों के मुंह से दूर छीन लिया है, अभी न जाने क्या-क्या छीनना बाकी है। रोहित सिंह नाम के यूजर ने लिखा, ‘क्यों दूध किसानों का महंगा बिक रहा तो तकलीफ हो रही है? चुनावी किसान आंदोलन में तो बहुत समर्थन की बात कर रहे थे, अब उनका दूध महंगा हो रहा तो तकलीफ क्यों?
बता दें कि पहले अमूल ने अपने दूध के दाम में बढ़ोत्तरी का ऐलान किया था। इसके बाद मदर डेयरी ने भी दूध के दाम बढ़ाने का ऐलान कर दिया है। दूध के बढ़े हुए दाम 17 अगस्त की रात से ही लागू कर दिए गये हैं। इसी पर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सरकार पर तंज कसा है।