समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष व यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव अपनी जनसभाओं के दौरान बीजेपी और सीएम योगी आदित्यनाथ पर जमकर निशाना साध रहे हैं। उन्होंने यूपी सीएम के एक बयान पर तंज कसते हुए कहा कि पहले चरण के बाद बीजेपी वाले ठंडे हो गए हैं और दूसरे चरण के बाद सुन्न हो गए हैं।
दरअसल अखिलेश यादव हमीरपुर में चुनाव प्रचार करने पहुंचे थे। अपने संबोधन में सपा प्रमुख ने कहा कि उत्तर प्रदेश में सपा की सरकार बनने से सबके हित के कार्य होंगे। इस दौरान उन्होंने यूपी सीएम का जिक्र कर कहा कि कह रहे थे कि गर्मी निकाल देंगे। इन के कार्यकर्ता और नेता पहले चरण का वोट देकर ठंडे पड़ गए हैं। जिस समय बुंदेलखंड की जनता वोट डालेगी, उस समय भाजपा वाले सुन्न हो जाएंगे।
सोशल मीडिया यूजर्स के कमेंट : सुनील नाम के एक युवक ने कमेंट किया कि तीसरे चरण के बाद अर्थी पर होंगे और चौथे चरण के बाद गंगा किनारे। अखलाक अहमद नाम के एक यूजर ने कमेंट किया कि तीसरे चरण के बाद तो कोमा में चले जाएंगे। संकेत पाठक नाम के एक यूजर ने लिखा कि इसमें कितनी सच्चाई है?
प्रदीप पांडे नाम के ट्विटर हैंडल से कमेंट किया गया कि बीजेपी के लोग हमेशा ठंडे ही रहते हैं। जिनको ज्यादा गर्मी लगती है उनको भी ठंडा कर देते हैं। 10 मार्च के बाद आपकी गर्मी बढ़ जाएगी, चिंता ना करें पिछली बार भी आप बहुत बढ़ चढ़कर बोल रहे थे। रिजल्ट आने के बाद ईवीएम पर सवाल उठाने लगते हैं। कुंवर राघवेंद्र नाम के एक यूजर ने लिखा कि कहीं बीजेपी और सपा वाले एक दूसरे में उलझे रह जाए और बसपा बाजी मार ले जाए।
जानकारी के लिए बता दें कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपनी एक जनसभा के दौरान कहा था कि मुजफ्फरनगर और कैराना में दिख रही गर्मी शांत हो जाएगी। मैं मई और जून में भी शिमला बना देता हूं। गौरतलब है कि यूपी में 7 चरणों में मतदान होने हैं। जिसमें से दो चरण के मतदान की प्रक्रिया पूरी हो गई है। 10 फरवरी को पहले चरण का मतदान संपन्न हुआ था। यूपी विधानसभा चुनाव के नतीजे भी 10 मार्च को जारी कर दिए जाएंगे।
